बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: जन संघर्ष मोर्चा के संयोजक का धरना खत्म, BDO ने दिया मांगों को पूरा करने का आश्वासन

बीडीओ दीपेश कुमार ने कहा कि पीएम आवास योजना में अनियमितता पर जांच बैठा दी गई है. पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है.

jamui
jamui

By

Published : Jan 12, 2021, 7:48 PM IST

जमुई(झाझा): जिले में 4 जनवरी से विभिन्न मांगों को लेकर जन संघर्ष मोर्चा के संयोजक विनोद यादव प्रखंड कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे थे. मंगलवार को बीडीओ और सीओ ने उनसे मुलाकात करके उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देकर धरना को समाप्त करवाया. जन संघर्ष मोर्चा के संयोजक विनोद यादव 9 दिनों तक धरने पर थे.

बीडीओ ने संयोजक की मांगों को सुना
बीडीओ दीपेश कुमार और सीओ अमित रंजन ने संयोजक से मुलाकात करके उनकी मांगों को सुना. जन संघर्ष मोर्चा के संयोजक ने बताया कि कई लोगों का पीएम आवास योजना में नाम छूटा हुआ है, उसे जोड़ा जाये. वही कई लाभुकों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय किश्त नहीं मिल पा रही है. इसके अलावा उन्होंने अरवा चावल की जगह राशनकार्ड धारकों को उसना चावल दिए जाने की मांग की.


चालीस प्रतिशत मांगों का किया जाएगा समाधान
बीडीओ दीपेश कुमार ने कहा कि पीएम आवास योजना में अनियमितता पर जांच बैठा दी गई है. पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. साथ ही राशनकार्डधारकों को उसना चावल मुहैया करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण मामले में हुई समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा. दीपेश कुमार ने संयोजक से कहा कि प्रखंड स्तर पर होने वाले चालीस प्रतिशत मांगों का समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बाकि के अन्य मांगों को पटना सचिवालय को अग्रसर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details