जमुई:बिहार के जमुई के रहने वालेवेदांत यादव ने विदेश में हुए विज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है. सातवीं कक्षा का छात्र वेदांत जिले के सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत धरसंड़ा गांव का मूल निवासी है. वो धरसंड़ा गांव के इंजीनियर बालेश्वर यादव का पौत्र है. जिसने संयुक्त राज्य अमेरिका में दक्षिण जर्सी डेलावेयर और पेंसिवेलनिया के विभिन्न स्कूलों के कई छात्रों के खिलाफ विज्ञान विषय में आयोजित 'हाथों से मुक्त सेलफोन वार्तालाप के कारण ध्यान और प्रतिक्रिया समय पर प्रभाव' नामक परियोजना के साथ प्रतिस्पर्धा में सभी का नाम रौशन किया है.
पढ़ें-सारण की बेटियों ने विदेश में लहराया परचम, वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण और रजत पदक
राज्य स्तर पर जीता प्रथम पुरस्कार: सांतवीं कक्षा में पढ़ने वाले वेदांत ने व्यवहार विज्ञान श्रेणी के डेलावेयर धाटी विज्ञान मेला में अमेरिका के राज्य स्तर प्रतियोगत में प्रथम पुरस्कार हासिल किया है. वेदांत की शिक्षा-दिक्षा विलियम एलन मिडिल स्कूल न्यू जर्सी अमेरिका में हो रही है. वेदांत के पिता पंकज पुणे में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर अमेरिका में कार्य कर रहे हैं. उसकी मां रेम्या एम एस जॉर्जिया टेक कम्प्यूटर साइंस से अपनी प्रतिभा बिखेर रही हैं.
दादा ने जाहिर की खुशी: दादा बालेश्वर यादव ने अपने पौत्र की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुऐ कहा कि वेदांत बचपन से ही प्रतिभावान है. वेदांत ने 12 वर्ष की उम्र में प्रतिभा का परचम लहरातै हुए ना सिर्फ अपने परिवार, जिला और राज्य का गौरव बढ़ाया है बल्कि पूरे देश को गौरवांवित किया है. वेदांत की सफलता विज्ञान के प्रति उसकी रूची कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है.
"वेदांत बचपन से ही प्रतिभावान है. वेदांत ने 12 वर्ष की उम्र में प्रतिभा का परचम लहरातै हुए ना सिर्फ अपने परिवार, जिला और राज्य का गौरव बढ़ाया है बल्कि पूरे देश को गौरवांवित किया है."-बालेश्वर यादव, दादा