जमुई: जिले के ग्रीन जोन में आने के बाद सोशल मीडिया पर फैल रहे भ्रम के कारण कई व्यवसायियों ने शनिवार को शहर के कुछ दुकान खोले. इस बात की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन कर सभी को बताया कि जमुई रेड जोन वाले जिले मुंगेर, नालंदा, नवादा सहित अन्य कई जिलों से घिरा हुआ है. इस कारण हमें लॉकडाउन नियमों का अभी भी सख्ती से पालन करने की जरूरत हैं.
जमुई के ग्रीन जोन में आने से भ्रम के कारण खुली दुकानें, DM ने बताया- पहले की तरह लॉकडाउन जारी
डीएम ने सभी की आशंकायें दूर करते हुये कहा कि पहले की तरह ही आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें, मॉल्स, सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट आदि बंद रहेंगे. ये सभी अगले आदेश आने तक बंद रहेंगे.
जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से भी ग्रीन जोन के जिलों को लॉकडाउन में किसी भी प्रकार से राहत दिये जाने का निर्देश नहीं आया है. साथ ही उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से पहले वह लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे थे, उसी तरह से अभी भी करें. उन्हें उम्मीद है कि आगे भी लोग संक्रमण से निजात पाने में सरकार और प्रशासन का सहयोग करेंगे.
डीएम ने दूर की आशंकायें
डीएम ने सभी की आशंकायें दूर करते हुये कहा कि पहले की तरह ही आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें, मॉल्स, सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट आदि बंद रहेंगे. ये सभी अगले आदेश आने तक बंद रहेंगे. साथ ही कहा कि राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार ही काम किया जायेगा. वहीं डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कोरोना से बचाव के लिये साबुन अथवा सैनिटाइजर का उपयोग करें. प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेंगनु, एसडीपीओ रामपुकार सिंह, एसडीओ लखींद्र पासवान मौजूद रहे.