बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई सूबे का 19वां और मुंगेर प्रमंडल का चौथा धूम्रपान मुक्त जिला बना

जमुई सूबे का 19वां और मुंगेर प्रमंडल का चौथा धूम्रपान मुक्त जिला बन गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने समस्त जिलावासियों से अपील की है कि जमुई को तंबाकू मुक्त जिला बनाने में हम सब मिलकर प्रयास करेंगे.

Jamui
Jamui

By

Published : Sep 7, 2020, 2:35 PM IST

जमुई: समाहरणालय सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जिला तंबाकू नियंत्रण समन्वयक समिति (DTCCC) की बैठक में धूम्रपान मुक्त घोषणा समारोह का आयोजन किया गया. उक्त समारोह में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों द्वारा धूम्रपान मुक्त घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किया गया और जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण जिले को तंबाकू मुक्त बनाए रखने की अपील की गई.

सीड्स ने किया जिलों को धूम्रपान मुक्त घोषित
तम्बाकू नियंत्रण हेतु राज्य सरकार की तकनीकी सहयोगी संस्था सोशियो इकोनॉमिक एण्ड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी (सीड्स) के कार्यपालक निदेशक दीपक मिश्रा ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया कि राज्य सरकार और सीड्स ने संयुक्त रूप से राज्य के सभी 38 जिलो में चलाए जा रहे तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम COTPA-2003 की विभिन्न धाराओं के अनुपालन की स्थिति जानने हेतु राज्य स्वास्थ्य समिति ने समय-समय पर स्वतंत्र एजेंसी से अनुपालन सर्वेक्षण कराया जाता है और उस अनुपालन प्रतिवेदन के आधार पर COTPA -2003 की धारा 4 (सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर प्रतिबंध) के अनुपालन की बेहतर स्थिति के अनुसार जिलों को धूम्रपान मुक्त घोषित किया जाता है.

धूम्रपान मुक्त जिला घोषणा समारोह

जमुई जिला को 19 वां रेंक
राज्य के 18 जिलों यथा मुंगेर, कटिहार, पटना, लखीसराय, मधेपुरा, सहरसा, वैशाली, गोपालगंज, मधुबनी, खगड़िया, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, गया, अरवल, पूर्णिया, सुपौल और सीतामढ़ी को धूम्रपान मुक्त जिला घोषित किया जा चुका है. जिला पदाधिकारी ने जमुई को राज्य के 19 वें जिले के रुप में धूम्रपान मुक्त जिला घोषित किया गया है.

कोटपा मानकों पर खरा उतरा जमुई
कार्यपालक निदेशक दीपक मिश्रा ने बताया कि इस साल के शुरुआत में राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार सरकार और सीड्स ने राज्य के 16 जिलों में तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम (कोटपा 2003) के अनुपालन का एक स्वतंत्रत एजेंसी से सर्वेक्षण करवाया गया था. उक्त अनुपालन सर्वेक्षण में धूम्रपान मुक्त के तय मानको के आधार पर जमुई सहित राज्य के 6 जिलों को धूम्रपान मुक्त जिला घोषित करने निर्णय किया गया. जिसमें जमुई जिले में कोटपा की धारा 4 का अनुपालन प्रतिशत 93.6% पाया गया है.

धूम्रपान मुक्त

धूम्रपान नियंत्रण पर कार्रवाई
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने समस्त जिलावासियों से अपील करते हुए कहा की धूम्रपान के बाद अब हम लोगों को जिले को तम्बाकू मुक्त जिला बनाने की मुहिम शुरू करनी है, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को तम्बाकू के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके. जिला पदाधिकारी ने तम्बाकू नियंत्रण हेतु जिले में गठित त्रिस्तरीय छापामार दस्ते के सभी सदस्यों को शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के अंदर अवस्थित सभी तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों को हटवाते हुए नियमित रूप से छापामारी करने का निर्देश दिया.

धूम्रपान के सेवन से बचें
जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने जिलावासियों से अपील किया है कि वहीं जिलाधिकारी ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि तंबाकू से तैयार होने वाले सभी पदार्थो जैसे बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, खैनी, हुक्का से अनेक प्रकार की बीमारियां होती है. इसका सेवन ना करें. जिससे उनकी जिंदगी तो बचेगी साथ-साथ उनका परिवार खुशहाल भी दिखेगा. वहीं आप सभी के सहयोग से जमुई जिला धूम्रपान मुक्त जिला आज घोषित हुआ है. अब हम लोगों का प्रयास होगा कि जमुई को तंबाकू मुक्त जिला बनाने हेतु हम सब मिलकर प्रयास करेंगे, हमें आशा है कि इस अभियान में हम अवश्य सफल होंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

थानों को तम्बाकू मुक्त बनाने की अपील
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि धूम्रपान मुक्त जिला घोषित होने के बाद अब जिला वासियों की जिम्मेवारी और बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरे राज्य को नशामुक्त बनाने हेतु प्रतिबद्ध है. नशामुक्त बिहार की परिकल्पना तभी साकार होगी जब राज्य तम्बाकू मुक्त हो जायेगा. उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को तम्बाकू सेवन से दूर रहने के साथ-साथ ही सभी थानों को तम्बाकू मुक्त क्षेत्र बनाने की अपील की.

वहीं, कार्यक्रम के प्रारंभ में सिविल सर्जन ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया. तम्बाकू नियंत्रण के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ विमल कुमार चौधरी ने जिले में की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी.

DTCCC की बैठक उपस्थित अधिकारी
धूम्रपान मुक्त घोषणा कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल, उप विकास आयुक्त आरिफ अहसन, सिविल सर्जन डॉ विजयेन्द्र सत्यार्थी, तम्बाकू नियंत्रण के नोडल पदाधिकारी डॉ विमल कुमार चौधरी, सीड्स के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुनील कुमार चौधरी, जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु लाल, IDSP के शमीम अख्तर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित थाना अध्यक्ष उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details