जमुईः बिहार के जमुई में जमीन विवाद (land dispute in jamui) में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडा चला. इसमें किसी का हाथ टूट गया, तो किसी का सिर फूट गया. सभी घायल अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. यह घटना झाझा थाना क्षेत्र की है. यहां जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई है. दोनों पक्षों से कुल मिलाकर आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
ये भी पढ़ेंः जमुई में जमीन विवाद में खूनी झड़प, तलवार से तीन लोगों को काटा, देखें लाइव वीडियो...
सभी घायलों का रेफरल अस्पताल में चल रहा इलाजः दोनों पक्षों से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. एक पक्ष से घायल लोगों में मो. इरफान, मोकिम अंसारी, मो. मैयद अंसारी, मो.जफर अंसारी और नियाम अंसारी साकिन टहवा बलियाडीह शामिल हैं. सभी का प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकत्सक ने सभी घायलों को जमुई रेफर कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष से घायल की पहचान मो. इनयास, मो. मुसा, मो.आरिफ, कमरूल अंसारी, मोहताब, खातुन, सनाजी खातुन, जूही खातुन साकिन धोबियाकुरा गांव के रूप में हुई है, जो रेफरल अस्पताल में ही भर्ती हैं.
जमीन पर जेसीबी चलाने को लेकर हुआ विवादःपहले पक्ष से घायलों ने बताया कि मेरी जमीन धोबियाकुरा गांव में हैं. जब हमलोगों को पता चला कि हमारे जमीन पर दूसरे पक्ष के लोग जेसीबी चला रहे हैं. इसे रोकने के लिये जब वहां गए तो दर्जनभर लोगों ने हमलोगों के साथ मारपीट की. जबकि दूसरे पक्ष से घायलों ने पहले पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे लोग बलियाडीह से लगभग 50 की संख्या में आए और हमलोगों के साथ मारपीट करने लगे. इसमें हमलोग घायल हो गये.