जमुई: जिले के चकाई प्रखंड के खास चकाई गांव निवासी और अमर उजाला लखनऊ के सहायक संपादक राघवेंद्र नारायण मिश्रा का गुरुवार को असामयिक निधन हो गया. वो 54 वर्ष के थे. गुरुवार को स्थानीय सर्किट हाउस में प्रखंड के पत्रकारों ने वरीय पत्रकार ललित राय की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
जमुई: वरीय पत्रकार के निधन पर शोक सभा का आयोजन, दी गई श्रद्धांजलि
जिले के चकाई प्रखंड के खास चकाई गांव निवासी और अमर उजाला लखनऊ के सहायक संपादक राघवेंद्र नारायण मिश्रा का गुरुवार को असामयिक निधन हो गया.
शोक सभा की अध्यक्षता करते हुए वरीय पत्रकार ललित राय ने कहा कि प्रखण्ड के खास चकाई गांव में एक साधारण परिवार में पैदा हुए राघवेंद्र मिश्रा ने बहुमुखी प्रतिभा के बल पर पत्रकारिता में ऊंचा मुकाम हासिल किया. उन्होंने देश के प्रतिष्ठित अखबारों में रहकर विभिन्न राज्यों में पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना झंडा बुलंद किया. उनके असामयिक निधन से पत्रकारिता जगत के साथ-साथ चकाई के लोगों की भी क्षति हुई है.
'पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति'
शोक सभा के दौरान दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई. पत्रकार जयकुमार शुक्ला ने राघवेंद्र मिश्र के निधन को देश की पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया. शोक सभा में पत्रकार दीपक कुमार गुप्ता, अमित कुमार राय , धर्मवीर आनंद, निरंजन उपाध्याय ,जयदेव चौधरी ,श्याम सिंह तोमर , विकाश लहेरी,धनंजय राय ,तरुण मिश्रा आदि मौजूद थे.