बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: विधानसभा चुनाव के पूर्व BJP ने वर्चुअल मीडिया कार्यशाला का किया आयोजन

जिले में दो दिवसीय मीडिया वर्चुअल कार्यशाला के आयोजन का समापन किया गया. इस अवसर पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि चुनाव में प्रवक्ताओं और प्रेस पैनलिस्ट की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के माध्यम से आने वाले दिनों में बिहार में काफी संभावनाएं हैं.

bjp organized a virtual media workshop
वर्चुअल मीडिया कार्यशाला

By

Published : Sep 5, 2020, 11:16 AM IST

जमुई:जिले केगिद्धौर प्रखंड में दो दिवसीय मीडिया वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ. भारतीय जनता पार्टी के प्रेस पैनलिस्ट मनीष कुमार पांडे ने इस बात की जानकारी दी. इस कार्यशाला के दूसरे दिन प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी और सैयद शाहनवाज हुसैन आदि ने संबोधित किया.

वर्चुअल मीडिया कार्यशाला महत्वपूर्ण
इस कार्यक्रम के पहले दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष, बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी आदि ने भी संबोधित किया था. बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने वर्चुअल मीडिया कार्यशाला को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस अवसर पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा की चुनाव में प्रवक्ताओं और प्रेस पैनलिस्ट की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत अभियान के माध्यम से आने वाले दिनों में बिहार में काफी संभावनाएं हैं.

युवाओं के लिए एक लाख से अधिक का खर्च
बिहार देश के साथ चलेगा तो तरक्की ज्यादा होगी और देश मोदी जी के साथ चल रहा है. फडणवीस ने कहा कि बिहार में लगभग 58% युवा आबादी है और लोकल फॉर वोकल के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मोदी सरकार ने एक लाख करोड़ का निवेश कृषि के क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए किया है. इससे उम्मीद है कि बिहार की जनता साथ है और एक बार पुनः बिहार में एनडीए भारी बहुमत से जीतकर आएगी. डबल इंजन की सरकार के रूप में बिहार में बचे हुए कामों को पूरा करेगी.

इसके पूर्व कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा कि चुनाव में मीडिया की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. वहीं कार्यशाला का संचालन राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी संजय मयूख ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सांसद और प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने किया. इस कार्यशाला में प्रदेश के सभी प्रवक्ता, प्रेस पैनलिस्ट मीडिया प्रभारी के अतिरिक्त सभी जिलों के मीडिया प्रभारी ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details