जमुई:जिले केगिद्धौर प्रखंड में दो दिवसीय मीडिया वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन संपन्न हुआ. भारतीय जनता पार्टी के प्रेस पैनलिस्ट मनीष कुमार पांडे ने इस बात की जानकारी दी. इस कार्यशाला के दूसरे दिन प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी और सैयद शाहनवाज हुसैन आदि ने संबोधित किया.
वर्चुअल मीडिया कार्यशाला महत्वपूर्ण
इस कार्यक्रम के पहले दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष, बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी आदि ने भी संबोधित किया था. बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने वर्चुअल मीडिया कार्यशाला को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस अवसर पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा की चुनाव में प्रवक्ताओं और प्रेस पैनलिस्ट की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत अभियान के माध्यम से आने वाले दिनों में बिहार में काफी संभावनाएं हैं.