बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: चुनाव को लेकर बिहार-झारखंड सीमा को किया गया सील, वाहनों की सघन तलाशी 

जमुई में चुनाव को लेकर बिहार-झारखंड सीमा को पूरा दिन सील रखा गया. सिर्फ अनुमति प्राप्त वाहनों को ही प्रवेश करने दिया जा रहा था.

jamui
सीमा को किया गया सील

By

Published : Oct 28, 2020, 4:50 PM IST

जमुई:चकाई प्रखंड में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर प्रखंड प्रशासन ने बिहार-झारखंड सीमा को चारों जगहों पर पूरी तरह से सील कर दिया था.

बीडीओ सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार चांद ने बताया कि बिहार-झारखंड सीमा स्थित चकाई गिरिडीह मुख्य मार्ग पर सरवन के पास बिहार और झारखंड पुलिस ने अपने-अपने सीमा क्षेत्र में चेक पोस्ट लगाकर पूरे बॉर्डर एरिया को सील कर दिया.

वाहनों की सघन तलाशी
वहां से गुजरने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही थी. वहीं सिर्फ अनुमति प्राप्त वाहनों को ही प्रवेश करने दिया जा रहा था. इसके साथ ही चकाई देवघर मुख्य मार्ग पर राजधानी होटल स्थित बिहार-झारखंड सीमा को भी पूरी तरह सील कर दिया गया था.

सीमा को किया गया सील

अनुमति प्राप्त वाहनों को मिली इजाजत
सिर्फ अनुमति प्राप्त वाहनों को ही आने-जाने की इजाजत दी जा रही थी. इसके साथ ही चकाई बेंगाबाद मार्ग पर पतरो पुल के पास भी झारखंड पुलिस ने सघन रूप से सीमा पर चौकसी लगा कर जांच कर रही थी.

क्या कहते हैं थाना अध्यक्ष
बिहार-झारखंड के नक्सल प्रभावित जंगली एरिया के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस लगातार भ्रमण कर जांच कर रही थी. चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि मतदान से 24 घंटे पूर्व ही बिहार-झारखंड की सीमा को चारों और से सील कर दिया गया था. ताकि चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details