जमुई: बिहार के जमुई में ऑटो चालकों की हड़ताल (Auto drivers strike in Jamui) ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. एक ऑटो चालक के साथ हुई मारपीट के बाद मलयपुर स्थित टेम्पू स्टैंड पर चालकों ने हड़ताल करने का फैसला लिया है. मलयपुर स्थित जमुई रेलवे स्टेशन से जमुई बाजार की दूरी लगभग 7 किलोमीटर है. दिन-रात ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए ऑटो रिक्शा की सवारी करनी पड़ती है. हालांकि अचानक हुई मारपीट के बाद ऑटो चालकों ने हड़ताल कर दी जिससे यात्री हैरान परेशान हो गए हैं.
पढ़ें-गया: अवैध वसूली के विरोध में 2 दिन से हड़ताल पर ऑटो चालक
पैदल चलने को यात्री मजबूर: जमुई रेलवे स्टेशन पर ऑटो चालकों की हड़ताल (Auto drivers strike at Jamui railway station) की वजह से ज्यादातर यात्री पैदल ही अपने गंतव्य तक जाने को मजबूर हैं. वहीं कुछ यात्री मालवाहक वाहन में बैठकर मनमाना किराया देकर जाने को मजबूर. कलकत्ता से जमुई पहुंचे प्रमोद यादव को अपने दो छोटे बच्चे और पत्नी के साथ ठंढ में मलयपुर से जमुई 7 किलोमीटर पैदल ही जाना पड़ा. प्रमोद यादव ने बताया ट्रेन से उतर कर देखा तो स्टैंड में ऑटो तो लगा है लेकिन कोई जाने के लिऐ तैयार नहीं. वो बता रहे है कि मारपीट हुई है इसलिए हड़ताल कर दिया गया है. डर की वजह से कोई ऑटो जमुई के तरफ नहीं जा रहा है.