बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: 9 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप, संक्रमित गांव को किया गया सील

सूबे में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिसके बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. संक्रमित इलाकों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

गांव को किया गया सील
गांव को किया गया सील

By

Published : Apr 27, 2020, 2:02 PM IST

Updated : Apr 27, 2020, 8:41 PM IST

गोपालगंज: जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. अब तक 12 संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई है. संक्रमित मरीजों के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. संक्रमित इलाकों को सील कर दिया गया है. वहीं, लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो इसकी देख-रेख के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है.

इलाके का निरीक्षण करते अधिकारी

प्रशासन ने संक्रमित गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. गांव के लोगों को आने-जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. वहीं, गोपालगंज के अंचल अधिकारी विजय कुमार सिंह गांव में लाउडस्पीकर से लोगों को जागरूक करते दिखे.

पेश है एक रिपोर्ट

इन इलाकों में मिले पॉजिटिव केस
जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त सज्जन आर ने बताया कि 23 तारीख को भेजे गए सैंपल में 9 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं जिसमें फुलवरिया-2, भोरे-2, पंचदेवरी-1, सदर-1 और वैकुंठपुर प्रखण्ड के 1 लोग शामिल हैं. वहीं, मधुबनी और दरभंगा के 1-1 मरीज मिले हैं. जिन्हें बल्थरी चेकपोस्ट से क्वारंटीन में रखा गया था, वे पॉजिटिव पाए गए हैं.

संक्रमित गांव को किया गया सील

की जाएगी डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग
बता दें कि पॉजिटिव केस मिलने के बाद इन गांव में डॉक्टर डोर-टू-डोर जाकर लोगों को स्क्रीनिंग करेंगे. साथ ही संक्रमित मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री का भी पता लगाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है. आप अपने घर में रहें और लॉकडाउन का पालन करें.

Last Updated : Apr 27, 2020, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details