बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj crime news : कोढ़ा गैंग के तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाइक और नकद बरामद - गोपालगंज क्राइम न्यूज

पर्व त्योहार के समय अचानक छिनतई की घटना बढ़ जाती है. इन घटनाओं के पीछे कटिहार के कोढ़ा गैंग का हाथ होता है. गोपालगंज पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर मुहल्ले में किराए के मकान में रह रहे कोढ़ा गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Gopalganj crime news
Gopalganj crime news

By

Published : Mar 1, 2023, 10:52 PM IST

गोपालगंजः जिले के नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर मुहल्ले में किराए के मकान में रह रहे कोढ़ा गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये लोग बैंक से पैसे निकालने वालों को निशाना बना कर लुटपाट की घटना को अंजाम देते थे. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार बदमाश की पहचान कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नया टोला जुलाबगंज के राहुल कुमार यादव, राज पाल पासवान और विष्णु यादव के रूप में की गयी.

इसे भी पढ़ेंःBettiah Crime News: मोबाइल पर बात कर रहा था व्यवसायी, बाइक की डिक्की तोड़कर उड़ा लिये 2 लाख

बरामद सामान.

एसआईटी का गठनः एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि विगत कुछ माह से बैंक से रुपया निकालने वाले व्यक्तियों को निशाना बनाकर लूट पाट करने की घटनाओं में अचानक बढ़ोतरी को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर और हथुआ के संयुक्त नेतृत्व में SIT का गठन किया गया था. टीम द्वारा तकनीकी सूचना के आधार पर बैंक से रुपया निकासी कर ले जाने के क्रम में लूट पाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर से गिरफ्तार किया. काफी दिनों से किराए के मकान में रह रहे थे.

लूट का सामान बरामदः पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने नगर थाना, कुचायकोट थाना एवं भोरे थाना में झपटा मारकर रुपया छीनने मामले में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल एवं छीना गयी नगद 103405 रुपये , दो पिट्ठू बैग, पांच मोबाइल बरामद किया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास है. जिले मे तीन अलग अलग जगहों पर घटना को अंजाम दिया था.

क्यों कहा जाता है कोढ़ा गैंगः कटिहार जिले में जुड़ाबगंज नामक गांव है. यह कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखंड में पड़ता है. यहां ज्यादा घुमंतू जीवन व्यतीत करने वाले लोग रहते हैं. इन लोगों ने लूट और छिनतई को व्यवसाय बना रखा है. यहां गिरोह के सदस्यों को बकायदा ट्रेनिंग दी जाती है. इस गिरोह के लोग बिहार और झारखंड में काफी सक्रिय है. ये लोग फेस्टिव सीजन में लोगों को टारगेट करते हैं. इनके निशाने पर महिलाएं और बैंक से पैसे की निकासी करने गये लोग होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details