गोपालगंज: कोरोना महामारी में शिक्षक भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं. जिले के बल्थरी चेक पोस्ट पर शिक्षकों की ड्यूटी तैनात की गई है. सभी शिक्षक प्रवासी मजदूरों के रजिस्ट्रेशन करने में लगे हैं. लेकिन इन शिक्षकों को ना तो पीपीई किट और ना ही अवकाश दिया जा रहा है. इसको लेकर शिक्षकों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. ऐसे में इनका आरोप है कि सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए कोई अहम व्यव्सथा नहीं की है.
गोपालगंज : बिना सुरक्षा ड्यूटी बजा रहे शिक्षक, सरकार से जताई नाराजगी
कोरोना के काल में गोपालगंज के बल्थरी में शिक्षक प्रवासी मजदूरों की जानकारी इकट्ठा करने में लगे हैं. इनका आरोप है कि यहां उन्हें कोरोना से बचने के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं है.
दरअसल, बल्थरी चेकपोस्ट पर दूसरे राज्यो में काम करने वाले प्रवासी मजदूर लगातार गोपालगंज जिले के रास्ते अपने मुकाम को जा रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा उन प्रवासी मजदूरों को बल्थरी चेक पोस्ट पर मजदूरों की स्क्रीनिंग और रजिस्ट्रेशन के बाद ही उन्हें संबंधित जिला भेजा जा रहा है. इस कार्य के लिए 135 शिक्षकों को रजिस्ट्रेशन के लिए लगाया गया है.
शिक्षकों की क्या है परेशानी?
शिक्षकों का कहना है कि हम लोग शुरुआती दिन से ही यहां पर लगातार ड्यूटी कर रहे हैं. यहां ना तो सौनिटाइज किया जा रहा है और ना ही मास्क दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.