गोपालगंज : बिहार में चल रहे ग्राम पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में कई पंचायतों में दिलचस्प मामले देखने को सामने आ रहे हैं. जिले के बरौली प्रखंड के माधोपुर पंचायत में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला. यहां चुनाव में सबकी निगाहें मुखिया पद के हो रहे चुनाव को लेकर था.
ये भी पढ़ें- हाजीपुर के लेबर ऑफिसर के कई ठिकानों पर निगरानी का छापा, कैश गिनते-गिनते अधिकारी हुए परेशान
बता दें कि इस पद के लिए मुख्य मुकाबला पिता और पुत्र के बीच था, जिसमें आखिरकार बेटे की जीत हुई. बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव के दसवें चरण में संपन्न हुए चुनाव की मतों की गणना शुक्रवार को हुई. गोपालगंज के माधोपुर पंचायत (Madhopur Panchayat Gopalganj) में पिता और उनका छोटा पुत्र मुखिया पद के लिए आमने-सामने चुनाव मैदान में थे.
माधोपुर पंचायत में निवर्तमान मुखिया विजय प्रसाद को उनके छोटे बेटे संतोष कुमार गुप्ता ने शिकस्त दी. संतोष प्रसाद को 1981 वोट मिले और विजय प्रसाद 900 वोट पाकर तीसरे स्थान पर चले गए.