गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के मछागर जगदीश गांव में पुलिस ने छापेमारी कर मैरिज हॉल संचालक से 20 लाख की रंगदारी मांगने वाले युवक को गिरफ्तार (Lawrence Bishnoi group member arrested) कर लिया है. गिरफ्तार युवक टाइगर कुमार गुप्ता बताया जाता है, जो लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का सदस्य बताया जाता है. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने फायरिंग की घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और मोबाइल भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-बिहार में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने व्यवसायी से मांगी 20 लाख की रंगदारी
दरअसल, 29 दिसंबर को हथुआ थाना क्षेत्र के हथुआ निवासी एक मैरिज हॉल संचालक सोनू कुमार उर्फ संजीव कुमार के दरवाजे पर एक पर्चा फेंका गया था. साथ ही तीन राउंड फायरिंग भी की गई थी. फेंके गए पर्चे में शख्स ने गोपालगंज में मैरिज हॉल संचालक से 20 लाख की रंगदारी मांगी और तिहाड़ जेल से लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के सदस्य होने का जिक्र किया गया था. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई थी. इसके बाद हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में मछागर जगदीश गांव में छापेमारी की गई जहां से पुलिस ने टाइगर कुमार गुप्ता नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस को फायरिंग की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और मोबाइल मिला है. पुलिसिया पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और उसके बताने पर ही पुलिस ने छापेमारी करते हुए घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है. इस आरोपी के मोबाइल में लॉरेंस बिश्नोई संगठन का व्हाट्सएप ग्रुप भी पुलिस को मिला है, जिस पर चैटिंग की गई है. लॉरेंस बिश्नोई नाम का एक आपराधिक संगठन दूसरे प्रदेश में सक्रिय है.