बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Panchayat Election Result: माधुरी से हार गए बाहुबली विधायक पप्पू पांडेय के भतीजे मुकेश

जदयू के बाहुबली विधायक पप्पू पांडेय के भतीजे मुकेश पांडेय को जिला परिषद के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें जेपी यादव की भाभी माधुरी यादव ने हराया है. पढ़ें पूरी खबर...

MLA Pappu Pandey
विधायक पप्पू पांडेय

By

Published : Oct 26, 2021, 3:43 PM IST

गोपालगंज:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के 5वें चरण की मतगणना मंगलवार को हो रही है. कई जगह से चौकाने वाले चुनाव परिणाम मिल रहे हैं. गोपालगंज जिले के हथुआ प्रखंड (Hathua Block) के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 से मुकेश पांडेय को करीब 1 हजार वोट से हार का सामना करना पड़ा है. जेपी यादव की भाभी माधुरी यादव ने मुकेश को शिकस्त दी है. मुकेश पांडेय जदयू के बाहुबली विधायक पप्पू पांडेय के भतीजे हैं.

यह भी पढ़ें-लालू नाम केवलम में जुटे RJD नेता, कांग्रेस का तंज- अब वह तो बुजुर्ग हो गए हैं...

कुचायकोट सीट से विधायक अमरेंद्र उर्फ पप्पू पांडेय ने जेल में बंद अपने भतीजे के लिए चुनाव प्रचार किया था. उन्होंने मुकेश पांडेय को जीताने के लिए पूरी कोशिश की थी. मुकेश पांडेय हत्या के मामले में जेल में बंद हैं. हथुआ के रूपनचक में जेपी यादव के परिजनों के ट्रिपल मर्डर केस में मुकेश पांडेय और जदयू विधायक पप्पू पांडेय के बड़े भाई और सतीश पांडेय जेल में बंद हैं. मुकेश पांडेय पहले जिला परिषद के चेयरमैन थे.

बता दें कि पप्पू पांडेय और जेपी यादव के परिवार के बीच काफी समय से रंजिश चल रही है. मई 2020 में राजद नेता जेपी यादव के रुपनचक गांव स्थित घर पर गोलीबारी हुई थी. इसमें उनके पिता, माता और भाई की हत्या कर दी थी गई थी. गोलीबारी में जेपी यादव भी घायल हुए थे. इस मामले में अमरेंद्र पांडेय, उनके भाई सतीश पांडेय, भतीजा मुकेश पांडेय सहित छह लोगों पर केस दर्ज कराई गई थी.

यह भी पढ़ें-क्या कन्हैया ने कर दिया कांग्रेस और RJD को अलग! आक्रामक बयान ने बढ़ा दी दूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details