गोपालगंज:जिले के थावे थाना क्षेत्र के थावे स्थित चितु टोला गांव में रविवार को कथित तौर परधर्म परिवर्तनका मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की. पुलिसिया जांच में धर्म परिवर्तन का मामला झूठा निकला है. दरअसल रविवार को ईस्टर के दिन एक घर में काफी लोग इक्ट्ठा हुए थे, जिसके बाद यह मामला सामने आया था.
पढ़ें- Gopalganj News: किराए के मकान में चल रहा था धर्म परिवर्तन का काम, पुलिस ने पादरी को किया गिरफ्तार
धर्म परिवर्तन का मामला निकला झूठा: दरअसल एसपी स्वर्ण प्रभात ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि 9 अप्रैल को थावे थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई की चितु टोला स्थित ब्रिजबिहारी प्रसाद के मकान में किराये के रूप में रह रहे धर्म दास पिता लालमोहन राम जो मचकाना थाना हुसैनगंज जिला सिवान के निवासी हैं, उनके द्वारा इसाई धर्म का प्रचार प्रसार एवं धर्मान्तरण किया जा रहा है. उनके घर पर काफी लोग इकट्ठा हैं, जिससे आम जनमानस में विरोध है.