बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Reading Marathon 2023 in Gopalganj: यहां 700 से ज्यादा लोगों ने एकसाथ पढ़ी किताबें, किताबों में दिलचस्पी पैदा करने का अनूठा कार्यक्रम

एक ओर जहां मोबाइल के हर हाथ तक पहुंच जाने के बाद समाचार पत्रों और किताबों में लोगों की दिलचस्पी कम हुई है. ऐसे में इस डिजिटल युग में लोगों के किताबों के प्रति दिलचस्पी बढ़ाने का बिहार के गोपालगंज में एक अनूठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां 700 से अधिक लोगों ने एक साथ एक जगह पर बैठकर दो घंटे तक किताबें पढ़ी.

गोपालगंज में रीडिंग मैराथन 2023
गोपालगंज में रीडिंग मैराथन 2023

By

Published : Feb 6, 2023, 1:21 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिला के पंचदेवरी रीडिंग मैराथनक्लब (Reading Marathon 2023 in Gopalganj) की ओर से आयोजित इस अनोखे कार्यक्रम का उद्देश्य किताबों से विमुख हो रहे लोगों को फिर से किताबों से जोड़ने के लिए प्रेरित करना है. जामुनहां इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित रीडिंग मैराथन 2023 में भाग लेने के लिए 15 दिन पहले ऑनलाइन निबंधन कराया गया था.

ये भी पढ़ें: Make Memory Power Strong: विशेषज्ञों ने माना- 'पुरानी पद्धति कारगर, जोर-जोर से बोल कर पढ़ने से मजबूत होती है स्मरण शक्ति'

700 से ज्यादा लोगों ने एकसाथ पढ़ी किताबें : गोपालगंज में आयोजित इस बुक रीडिंग मैराथन में लोगों ने किताबें पढ़ी और फीडबैक भी दिया. कार्यक्रम में कुल 721 लोगों ने अपनी पसंद की पुस्तकें पढ़ी. जो लोग अपने साथ पुस्तक लेकर आए थे, उन्होंने अपनी पुस्तक पढ़ी और जो लोग पुस्तक नहीं लाए थे, वे कार्यक्रम स्थल पर लगे पुस्तक स्टॉल से पुस्तकें खरीद कर पढ़े.

किताबों में दिलचस्पी पैदा करने का अनूठा कार्यक्रम :सबसे बढ़िया बात रही कि इस दौरान सभी के मोबाइल फोन बंद करवा दिए गए थे, जिससे किसी प्रकार का व्यवधान नहीं हो. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी और इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ दुर्गाचरण पांडेय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. रविवार को 12 बजे से शुरू इस रीडिंग मैराथन में लोगों ने शांत वातावरण में दो घंटे तक किताबों का अध्ययन किया.

अध्ययन के बाद फीडबैक भी :किताबों के अध्ययन के बाद लोगों ने इस कार्यक्रम को लेकर अपना फीडबैक दिया. रीडिंग मैराथन क्लब के लोगों ने बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले अधिकांश लोगों ने इस कार्यक्रम की सराहना अपने फीडबैक में दी है और ऐसे कार्यक्रम बराबर आयोजित करने का आग्रह किया है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने किया. उन्होंने अच्छी पुस्तकों को व्यक्ति का सबसे अच्छा मित्र बताया.

''इस डिजिटल युग में भी पुस्तकों की अपनी अहमियत है. पुस्तक कभी हमसे दूर नहीं हो सकते. प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन कम से कम एक घंटे पुस्तक जरूर पढ़नी चाहिए. गोपालगंज की धरती पर रीडिंग मैराथन की मशाल अब पूरे देश में जलेगी.'' -डॉ नवल किशोर, जिलाधिकारी, गोपालगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details