गया:बिहार के गया में दशहरा मेला को लेकर रूट तय किए गए हैं. दुर्गा पूजा 2023 के अवसर पर गया शहर एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों से काफी संख्या में भक्त गया शहर में मेला देखने आते हैं. ऐसे में लोगों को गया शहर में दुर्गा पूजा में घूमने और माता दुर्गा के दर्शन करने में कोई मुश्किलें न आएं, इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा ट्रैफिक प्लान बनाया गया है.
पढ़ें- Ravan Dahan 2023: गया में रावण दहन इस बार होगा खास, आतिशबाजी के साथ-साथ डमरू की थाप पर उड़ेगा गुलाल
गया का ट्रैफिक रूट बदला: यह ट्रैफिक प्लान 24 अक्टूबर के अगले दिन सुबह के 3:00 बजे तक प्रभावी रहेगा. जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गया शहर में नेशनल हाईवे दो या डोभी के ओर से बड़े वाहनों का प्रवेश सुबह 6:00 से अगले दिन तक 3:00 बजे तक प्रतिबंध रहेगा. यह 24 अक्टूबर के अगले दिन 3:00 बजे सुबह तक लागू होगा. वहीं सिकरिया मोड़ से किसी प्रकार के बड़े वाहन का प्रवेश गया शहर में सुबह 6:00 से अगले दिन सुबह 3:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा.
चार पहिया वाहन एवं टेंपो का प्रवेश प्रतिबंधित: समाहरणालय गोलंबर से दिन में 1:00 बजे अपराह्न के बाद अगले दिन 3:00 बजे सुबह तक चार पहिया वाहन एवं टेंपो का प्रवेश केदारनाथ मार्केट, जीबी रोड एवं रमना रोड में प्रतिबंधित रहेगा. पीरमंसूर चौक से भी दिन में 1:00 बजे के बाद से अगले दिन 3:00 सुबह तक चार पहिया वाहन एवं टेंपो का प्रवेश केदारनाथ मार्केट, जीबी रोड एवं रमना रोड में प्रतिबंधित रहेगा.
किरानी घाट से दु:खहरनी मंदिर एवं रमना रोड की तरफ से 1:00 बजे दिन के बाद से अगले दिन 3:00 बजे सुबह तक चार पहिया वाहन एवं टेंपो का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. रामशिला मोड़ से ट्रक एवं पिकअप वाहन का प्रवेश गया शहर में दिन में 1:00 बजे के बाद से अगले दिन 3:00 बजे सुबह तक प्रतिबंधित रहेगा.
ट्रैफिक रूट को लेकर दिया गया है दिशा निर्देश: वहीं मुफस्सिल मोड़ से लेकर किरानी घाट की ओर जाने वाले बड़े वाहनों का प्रवेश सुबह 6 बजे से अगले दिन सुबह 3:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा. उपरोक्त सारे प्रतिबंध 24 अक्टूबर के अगले दिन सुबह के 3:00 तक लागू होंगे. इस संबंध में जिला प्रशासन के हवाले से बताया गया है कि गया शहर में दुर्गा पूजा को लेकर ट्रैफिक रूट तय किए गए हैं. इसे लेकर संबंधित थाना अध्यक्ष, गया सदर अनुमंडल को निर्देश दिया गया है कि उक्त आदेश का अक्षरश: पालन कराना सुनिश्चित करें.