गया: एनआरसी और सीएए को लेकर एक तरफ जहां पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ लोगों को जागरूक करने के लिए बीजेपी पूरे देश में जागरूकता अभियान चला रही है. इसी सिलसिले में डिप्टी सीएम सुशील मोदी गया पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों को इसके बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने आरजेडी पर जमकर हमला बोला.
सुशील मोदी ने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि 'जब सईया भये कोतवाल तो डर काहे का'? झारखंड में राजद की सिर्फ एक सीट पर जीत हुई है. इससे राजद को लगता है कि आसमान हासिल कर लिया है. सीबीआई से संज्ञान लेने के लिए आग्रह करूंगा कि एक तरफ लालू यादव खुद को बीमार कह कर रिम्स में भर्ती हैं, तो दूसरी तरफ रिम्स में जनता दरबार लगा रहे हैं.
'CBI को संज्ञान लेना चाहिए'
डिप्टी सीएम ने कहा लालू यादव को जेल में एक कैदी की तरह रहना चाहिए. सजायाफ्ता पर लालू यादव कैसे ट्वीट करते हैं? लालू यादव सुधरने वाले नहीं हैं. ऐसे में जेल से और भी कैदी ट्वीट करने लगेंगे. वहीं, एनआरसी और सीएए पर प्रशांत किशोर के बयान पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर एनडीए में सहमति है. हर पार्टी में हजार कार्यकर्ता क्या बोलते हैं? इस पर टिका टिप्पणी नहीं करते हैं.
डिप्टी सीएम सुशील मोदी का बयान 'JNU में जो भी हुआ, दुर्भाग्यपूर्ण है'
सुशील मोदी जेएनयू प्रकरण पर बोले कि जेएनयू के रजिस्टार का बयान आया है कि चार से पांच दिनों से कुछ छात्र नामांकन प्रक्रिया में बाधा पैदा कर रहे थे. छात्रों के तरफ से बार-बार कम्प्यूटर और नेट सर्वर को तोड़ा जा रहा था. इस बात को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हुई है. वहां जो भी हुआ, दुर्भाग्यपूर्ण है. केंद्र सरकार ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.