बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: बेलागंज हत्याकांड में SIT जांच जारी, 12 से ज्यादा लोगों से हो रही है पूछताछ

गया के मेन थानाक्षेत्र में हुए नाबालिक छात्रा हत्याकांड में वरीय पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी की टीम ने साक्ष्य और संदेह के आधार पर घटनास्थल के आस-पास के गांव के दर्जनभर लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.

बेलागंज हत्याकांड
बेलागंज हत्याकांड

By

Published : Dec 18, 2020, 1:33 PM IST

गया(बेलागंज):जिले के बेलागंज प्रखंड क्षेत्र में हुए नाबालिक छात्रा के साथ यौन शोषण और हत्या के मामले की जांच को लेकर गठित एसआइटी टीम ने बुधवार की रात मेन थानाक्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी की. पुलिस ने इस दौरान दर्जनभर महिला-पुरुष को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. गुरुवार को वरिय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा के उपस्थिति में पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों पूछताछ की गयी.

नाबालिक छात्रा हत्याकांड की जांच
जानकारी के मुताबिक जिले के मेन थाना क्षेत्र में हुए नाबालिक छात्रा हत्याकांड में सियासी हलचल के बीच वरीय पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी की टीम ने घटनास्थल के आस-पास के गांव के दर्जनभर लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. जिसको लेकर गुरुवार को बेलागंज थाना परिसर में गहमा-गहमी रही. जिले के पूरा पुलिस महकमा वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा के नेतृत्व में उक्त घटना के उद्भेदन के लिये पूछताछ और बैठकों का दौर चलता रहा. वहीं, बुधवार की रात पुलिस ने मेन थानाक्षेत्र के कोरमथु से सात, कोइरीविगहा से एक, घटनास्थल से तीन महिला और एक पुरूष को अपने गिरफ्त में लिया. इस दौरान गिरफ्त में ली गयी महिलाओं को छोड़ दिया गया है. जबकि अन्य लोगों से पूछताछ जारी है.

'पुलिस की जांच प्रक्रिया में करें मदद'
वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि पुलिस अपना काम कर रही है. उक्त घटना में एक भी निर्दोष जेल नहीं जाये इसके लिए पुलिस हर संभव प्रयास के साथ बिंदुवार जांच कर रही है. एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि स्थानीय पुलिस की जांच प्रक्रिया में मदद करें. इसके साथ ही घटना से सम्बंधित कोई भी जानकारी किसी के पास है या आती है तो प्रशासन के लोगों को सूचित करें. प्रशासन उनका नाम गुप्त रखेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details