गया: राजद कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेता को की उम्मीदवार बनने की मांग, बाहरी का करेंगे विरोध
जिले में अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी के लोग अपने-अपने तरीके से तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं राजद पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय नेता विधायक उम्मीदवार बनाने की मांग की है. उनहोंने कहा कि यदि किसी अन्य को उम्मीदवार चुना जाता है तो, उसका बहिष्कार किया जाएगा.
गया: जिले के टिकारी विधानसभा क्षेत्र के राजद पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेतृत्व से स्थानीय नेता को ही विधायक उम्मीदवार बनाने की मांग की है. राजद पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाहरी को प्रत्याशी बनाने पर विरोध करने का निर्णय लिया है.
पंचायत अध्यक्षों की बैठक
जिले में मंगलवार को डाकबंगला परिसर में पंचायत अध्यक्षों की हुई बैठक की गई. इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के प्रखंड उपाध्यक्ष गणेश कुमार ने कहा कि टिकारी विधानसभा क्षेत्र से सवर्ण जाति के उम्मीदवार को उतारा जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं के माध्यम से अलखदेव सिंह को उम्मीदवार बनाया जाए.