गयाः जिले के डुमरिया प्रखण्ड के डुमरिया-रानी तालाब (पटना) स्टेट हाइवे-69 के मुख्य मार्ग की बदहाली किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में गुरुवार को नंदई में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने धान की रोपनी कर विरोध जताया. स्टेट हाइवे 69 पर स्थित पुल के दोनों किनारे में गड्ढा बन गया जिसे अब तक नहीं भरा गया है. इसकी वजह से सड़क कीचड़मय हो गया और लोगों के लिए आना-जाना मुश्किल हो गया है.
डुमरिया प्रखण्ड के नंदई गांव के पास स्टेट हाइवे की सड़क की हालत बेहद दयनीय हो गया है. लोग बड़ी मुश्किल से सड़क पार करते है. ऐसे में गुरुवार को आरजेडी कार्यकर्ताओं ने कीचड़मय सड़क पर आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष नौशाद खान के नेतृत्व में धान रोपणी किया. आरजेडी नेता नौशाद खान ने कहा कि स्टेट हाइवे 69 में निर्माण कार्य पांच साल पहले शुरू किया गया लेकिन अब तक एक भी पुल-पुलिया का निर्माण नहीं हुआ है. स्टेट हाइवे के बदहाली को लेकर जिलाधिकारी और बीडीओ को ज्ञापन सौंपा लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गयी.