गया: कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार ने देशभर में लॉक डउन की अवधि बढ़ाकर 3 मई तक कर दी है. लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में कुछ लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.
गया: बैंक से पैसा निकालने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां
गया में लोग बैंक से पैसे निकालने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन भी कई लोगों को लगातार समझने में लगी है. लेकिन फिर भी लोग इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं कर रहे पालन
प्रधानमंत्री के जन धन योजना के तहत खाताधारकों को राशि दी गई है. राशि निकालने को लेकर बोधगया के कई बैंक में सैकड़ों महिलाएं और पुरुष लंबी कतार में खड़े होकर अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं.
लॉक डाउन को लेकर गाइडलाइन जारी
सरकार ने लॉक डाउन को लेकर कई तरह के गाइडलाइन भी जारी किए हैं. सरकार के गाइडलाइन के अनुसार पुलिस प्रशासन भी कई तरह से लोगों को समझने में लगी है. लेकिन फिर भी लोग इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. बोधगया के सिंडिकेट बैंक, दक्षिण बिहार ग्रमीण बैंक और स्टेट बैंक के सीएसपी ब्रांच में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं.