बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया की लुटेरी दुल्हन: शादी के 8वें दिन ससुरालवालों को किया बेहोश, फिर लाखों के गहने लेकर फरार

शादी के आठवें दिन ही पति समेत ससुराल वालों को बेहोश कर दुल्हन 5 लाख के गहने और नकदी लेकर फरार (Bride Absconding With Jewelery From Her In Laws In Gaya) हो गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि ससुराल के लोगों को बेहोश कर जेवरात और नकदी लेकर भागने वाली दुल्हन की तलाश पुलिस कर रही है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसका पता लगाया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

गया की लुटेरी दुल्हन
गया की लुटेरी दुल्हन

By

Published : May 18, 2022, 8:38 AM IST

गया:बिहार के गया में शादी के आठवें दिन ही दुल्हन जेवरात लेकर फरार (Bride run away on eighth day of wedding) हो गई. रात के भोजन में उसने अपने पति और ससुराल के अन्य सदस्यों को नशा खिलाकर पहले अचेत कर दिया और फिर पांच लाख के जेवरात और नगदी लेकर भाग गई. 4 मई को ही तिलक का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ था और 9 मई को गया शहर के पिपरपाती स्थित एक मैरेज हॉल में शादी की सारी रस्में पूरी की गई थी. घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने लिखित सूचना स्थानीय पुलिस को दी है. मामला चाकंद स्टेशन बाजार का है.

ये भी पढ़ें: पटना में लुटेरी दुल्हन ने ससुराल किया खाली, खाक छन रही पुलिस

गया की लुटेरी दुल्हन: बताया जाता है कि चाकंद स्टेशन निवासी विजय प्रसाद के बड़े बेटे उदय कुमार की शादी गया शहर के कटारी हिल मोहल्ला निवासी पिन्टू प्रसाद की बेटी प्रिया कुमारी के साथ 9 मई को हुई थी. दोनों पक्षों ने बड़े ही धूमधाम से इस शादी को हिन्दू रस्म-रिवाज के साथ सम्पन्न कराया था. 4 मई को तिलक का कार्यक्रम हुआ था. 9 मई को शादी के बाद दूल्हा और दुल्हन चाकंद घर को आ गए थे. 11 मई को वहां रिसेप्शन का आयोजन हुआ. उसके बाद दुल्हन अपने मायके को गई थी. मायके से दुल्हन 15 मई को चाकन्द अपने ससुराल को लौटी थी. शादी के बाद सब सामान्य था. शादी में जो भी रिश्तेदार आए थे, उसमें अधिकांश अपने-अपने घरों को लौट गए थे. कुछ गिने-चुने रिश्तेदार ही रह गए थे और आज-कल में उन्हें भी वापस लौटना था.

शादी के आठवें दिन ही दुल्हन भागी: इसी बीच 16 मई की रात को घर के सभी सदस्य और दूरदराज से आए रिश्तेदार खाना खाकर सोने चले गए थे. दूल्हe पक्ष के लोगों को यह पता नहीं था कि दुल्हन अब लुटेरी दुल्हन वाली भूमिका निभाने जा रही है. उनके भोजन में नशा दिया गया है. इससे अनजान दूल्हे के सारे परिवार वाले भोजन करने के बाद सो गए थे. अहले सुबह में एक सदस्य की नींद खुली तो बहू को गायब पाया. उसने उठकर देखा कि घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है. कुछ समय के बाद जब सभी लोग की स्थिति सामान्य हुई तो भेद खुला कि बहू तो घर में रखे लगभग साढ़े चार लाख मूल्य के आभूषण और पचास हजार की नकदी लेकर फरार हो गई है. यह बात पूरे इलाके में फैल गई. घटना को अन्य लड़के से प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

छानबीन में जुटी पुलिस: इसके बाद परिजनों ने घटना की लिखित शिकायत चाकंद थाने में की है. पुलिस ने दुल्हन के माता-पिता से घटना की जानकारी के संबंध में पूछताछ की लेकिन उनके माता-पिता बेटी के संबंध में कोई जानकारी नहीं होने की बात पुलिस को बता रहे हैं. फिलहाल टेक्निकल सेल की मदद से चाकंद थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया है कि दुल्हन द्वारा बेहोश कर ससुराल से साढ़े चार लाख के जेवरात और 50 हजार की नगदी लेकर फरार हो जाने की शिकायत मिली है. इसे लेकर फरार हुई दुल्हन प्रिया कुमारी के माता-पिता से जानकारी ली गई है लेकिन वह कुछ भी बताने में असमर्थ है. उनका कहना है कि उन्हें बेटी के संबंध में कोई जानकारी नहीं है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसका पता लगाया जा रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details