गया: अगर किसी की सहायता करने की नीयत हो तो वह कुछ न कुछ उपाय निकाल ही लेता है. आज की इस खबर में हम आपको गया के ऐसे ही एक भाई बहन के बारे में बताने जा रहे हैं. जो कोरोनाकाल में लोगों की बढ़-चढ़कर मदद कर रहे हैं. इन दोनों ने www.rockethealth.com नाम से एक एप्प लॉच किया है जिससे फ्री में ऑनलाइन लोग अपना इलाज करा रहे हैं. इस साइट में 80 के करीब डॉक्टर उपलब्ध हैं जो मरीजोंकी मदद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-मुंगेर: कोरोना संक्रमित महिला ने दिया बच्चे को जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित
निशुल्क ऑनलाइन इलाज
इन दिनों कोरोना महामारी के कारण छोटे से लेकर बड़े डॉक्टर तक ने मरीजो से दूरी बना ली है. मरीज इलाज करवाने के लिए दर दर भटक रहे हैं. ऐसे में गया के रहनेवाले दो भाई-बहन ने मिलकर एक वेबसाइट लॉच किया है. इस वेबसाइट के जरिये कोविड मरीजों या अन्य मरीजों का निशुल्क ऑनलाइन इलाज संभव हो सका है. इनके वेबसाइट में 80 डॉक्टरों की टीम है, जिसमें कई विदेश के भी डॉक्टर शामिल हैं. इस वेबसाइट से हर दिन सैकड़ों मरीजो को फ्री डॉक्टरों का सलाह मिल रही है.
'हमारे पापा-मम्मी डॉक्टर हैं. हर दिन उनके इलाज करने की एक सीमा है. मरीजो की संख्या में आये दिन बढ़ोतरी हो रही थी. अधिकांश ऐसे मरीज आते थे जिन्हें सिर्फ सलाह की जरूरत थी जैसे क्या दवा ले क्या नहीं लें. क्लीनिक के बाद भी इसी सलाह के लिए पापा मम्मी को कॉल आते रहते थे. इसलिए हमने लोगों की मदद के लिए ये एप्प लॉच किया है.'-रितिका सिन्हा, वेबसाइट संचालिका
रितिका सिन्हा, वेबसाइट संचालिका भाई-बहन कर रहे लोगों की मदद
गया की रहनेवाली डॉ रितिका सिन्हा और उसके भाई अभिनीत कुमार ने खासकर कोरोना संक्रमित मरीजो के लिए ऑनलाइन चिकित्सीय सलाह के लिए एक वेबसाइट बनायी है. इस वेबसाइट में देश भर से 80 डॉक्टर जुड़े हुए हैं जो निशुल्क मरीजों का इलाज कर रहे हैं और सलाह देते हैं. इन्होंने एप्प का नाम www. rockethealth.com रखा है. इस एप्प से एक हजार से अधिक लोगों ने अब तक चिकित्सकीय सलाह ली है.
'आज 80 डॉक्टर इस वेबसाइट से जुड़े हुए हैं. सभी हर दिन दो घंटा या एक घंटा इस वेबसाइट को दे रहे हैं और लोगों की हेल्प कर रहे हैं.इस वेबसाइट से दो विदेश के डॉक्टर भी जुड़े हुए हैं. इनसे व्हाट्सएप के जरिये जुड़ते हैं. कुछ ही दिनों में वेबसाइट की पहुंच बिहार से अन्य राज्यों तक पहुंच गई है.'-रितिका सिन्हा, वेबसाइट संचालिका
डॉक्टर दे रहे मरीजों को सलाह
ऑनलाइन डॉक्टरों से संपर्क करने के लिए सुबह 6 बजे से लेकर 12 बजे तक का समय रखा गया है लेकिन लोग रात में दो बजे भी कॉल करते हैं. आपको बता दें कि वेबसाइट का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया के जरिए किया गया. इनदोनों ने सोशल मीडिया के जरिये डॉक्टरों को जोड़ा और मरीजो को भी जोड़ा. आज देश के कई राज्यों पुणे,उड़ीसा,कर्नाटक,अहमदाबाद, बिहार के अलावे अन्य राज्यों के डॉक्टर भी इससे जुड़े हुए हैं. इन सभी डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जरूरी कागजात जांच करने के बाद ही इस मुहिम से इन्हें जोड़ा गया है.
'इस वेबसाइट को हर दिन पब्लिक फ्रेंडली बनाने के लिए लगा रहता हूं. कोरोनाकाल मे मरीजों को सही जानकारी सही समय पर मिले उसके लिए हम दोनों भाई बहन लगे रहते हैं. इस एप्प का उपयोग करना बहुत आसान है. एप्प को ओपन कीजिये फॉर्म अप्लाई कीजिये आपकी फॉर्म अप्लाई होते ही संबंधित डॉक्टर आप से संपर्क करेंगे और आपको ऑनलाइन सलाह देंगे. अब तो हमलोग को फीड बैक भी आना शुरू हो गया है.'- अभिनीत कुमार, वेब डिजाइनर
यह भी पढ़ें-कोरोना महामारी में नाते-रिश्तेदारों ने भी छोड़ा साथ, अनजान चेहरे बने 'मददगार'