गया: कोरोना (Corona) से बचाव के लिए एक मात्र उपाय कोविड वैक्सीन (Corona Vaccination) है. महिलाओं में कोविड वेक्सिनेशन को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए जिले में पहला कोविड पिंक टीकाकरण केंद्र (Covid Pink Vaccination Center) बनाया गया है. यह केंद्र गया शहर के प्रभावती अस्पताल में बना है. इस टीकाकरण केंद्र पर एक दिन में औसतन 30 महिलाएं टीका लेने के लिए आ रही हैं.
ये भी पढ़ें-प्रदेशों व निजी अस्पतालों के पास कोविड टीकों की 2.88 करोड़ खुराकें उपलब्ध
इस पिंक टीकाकरण बूथ का उद्घाटन जिलाधिकारी अभिषेक सिंह और उनकी पत्नी अपराजिता सिंह ने किया था. इस मौके पर डीएम की पत्नी अपराजिता सिंह ने कोविशिल्ड टीका लगवाया था. इस बूथ का हर चीज गुलाबी रंग में है. टीका लगवाने के लिए पहुंची महिलाओं के लिए बना वेटिंग रूम भी गुलाबी है. एक तरह से कह सकते हैं यह गया जिले का सबसे सुसज्जित पिंक टीकाकरण केंद्र है.
बताया जा रहा है कि सुसज्जित और सुव्यवस्थित पिंक टीकाकरण केंद्र होने के बावजूद महिलाएं यहां नहीं आ रही हैं. पिंक बूथ पर कार्यरत एक स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि यह टीकाकरण केंद्र सिर्फ महिलाओं के लिए है. महिलाएं अपने पति, पिता या भाई के साथ आ रही हैं.