गया : बिहार के गया में नवविवाहिता की हत्या (Murder Of Newlyweds For Dowry) का मामला सामने आया है. दहेज को लेकर मर्डर कर देने का आरोप लगाया गया है. टिकारी थाना क्षेत्र में इस तरह की घटना सामने आयी है. मायके वालों का आरोप है कि विवाहिता की महज इसलिए हत्या कर दी गई, क्योंकि ससुराल वालों की बाइक की डिमांड को पूरा नहीं किया गया था. गला घोंटकर हत्या कर देने का मामला सामने आने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई.
ये भी पढ़ें - गया में दहेज के लिए नवविवाहिता की जहर खिलाकर हत्या, चुपके से जला दिया शव
3 महीने हुई थी शादी :गया में दहेजलोभियों की भेंट एक नव विवाहिता चढ़ गई. हाथ में लगे मेहंदी का रंग भी छूटा भी नहीं था कि दहेजलोभियों ने गला घोंटकर विवाहिता की हत्या कर दी. घटना टिकारी थाना क्षेत्र के झिलमिल गांव की है. जानकारी के अनुसार टिकारी थाना के दुर्गास्थान के समीप के रहने वाले स्व. बीरेंद्र चौधरी की पुत्री प्रतिमा कुमारी की शादी झिलमिल गांव निवासी गंगा चौधरी के पुत्र रमेश चौधरी से हुई थी. विवाह इसी साल मार्च महीने में ही संपन्न हुआ था.
शव मिला, ससुराल वाले हो गए फरार :मंगलवार की देर रात्रि घर वालों को सूचना मिली कि उनकी पुत्री प्रतिमा की मौत हो चुकी है. इस तरह की खबर मिलने के बाद विवाहिता के परिजनों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. आनन फानन में झिलमिल गांव को पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद मायके के परिजनों ने देखा कि शव रखा है, किंतु ससुराल के सभी लोग गायब हैं. घटना की सूचना तत्काल टिकारी थाना की पुलिस को दी गई.
गले पर मिला गहरा निशान :इस तरह की घटना की जानकारी होने के बाद टिकारी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. टिकारी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने छानबीन के दौरान नवविवाहिता प्रतिमा के गले पर गहरा निशान पाया है. पुलिस को प्रथम दृष्टया यह मामला गला घोंटकर हत्या कर देने का प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार ससुराल वालों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है.
''मेरी बेटी की हत्या दहेज को लेकर कर दी गई है. ससुराल वाले बाइक की मांग कर रहे थे, जिसे नहीं दिया गया था. इसी को लेकर घटना की है. पहले ससुराल के लोगों ने बताया कि बेटी फांसी लगा ली है. जब हमलोग झिलमिल गांव पहुंचे तो फंसी लगाने का कोई मामला नहीं था. बल्कि मेरी बेटी की लाश रखी हुई थी. बेटी की गला घोंटकर हत्या की गई है. घटना करने के बाद ससुराल वाले फरार हो गए हैं. प्रतिमा के पति रमेश कुमार को दिल्ली जाना था. वहां वह काम करता था. रमेश से पहले ही बोला गया था कि वह जब दिल्ली जाए तो बेटी को घर पहुंचा दे. लेकिन उसने ऐसा नहीं किया और अब उसकी प्रतिमा की हत्या ससुराल के लोगों ने दहेज को लेकर कर दी है.''- प्रभा देवी, मृतका की मां