बिहार

bihar

ETV Bharat / state

2 करोड़ की लागत से विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर का सौंदर्यीकरण, रंगीन रौशनी से होगा जगमग

मंदिर के पूर्व पुजारी ने बताया कि महाबोधि मंदिर के पश्चिमी तरफ की आंतरिक दीवार के हिस्से को जातक कहानियों के पैनल से सजाया जाएगा. महाबोधि मन्दिर विश्व धरोहर होने के कारण सभी कार्य को ध्यान में रखते हुये सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा.

महाबोधि मन्दिर बोधगया

By

Published : Sep 8, 2019, 7:05 PM IST

गया:विश्व धरोहर महाबोधि मन्दिर बोधगया का लगभग दो करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसकी जानकारी मन्दिर के पूर्व पुजारी भन्ते सत्यानन्द ने बताया. उन्होंने कहा कि मंदिर के मुख्य द्वार को बालू पत्थर से आकर्षक रूप से बनाया जाएगा.

जानकारी देते मंदिर के पुजारी

मंदिर की दीवार को जातक कहानियों से सजाया जायेगा
साथ ही उन्होंने बताया कि मन्दिर के पश्चिमी तरफ की आंतरिक दीवार के हिस्से को जातक कहानियों के पैनल से सजाया जाएगा. बीटीएमसी ने इस कार्य के लिए बिहार राज्य पुल निगम को अधिकृत किया है. पुल निगम ने इन सभी कामों के लिये टेंडर निकाल दिया है.

महाबोधि मन्दिर, बोधगया
  • गौरतलब है कि ऐतिहासिक मंदिर में बने सभी दीवार सीमेंट से निर्माण किये गये थे जो कि काफी पुराना हो गया है.
  • महाबोधि मन्दिर विश्व धरोहर होने के कारण सभी कार्य को ध्यान में रखते हुये सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा.
  • महात्मा बुद्ध की प्रतिमा को पुरातात्विक विरासत के रूप में ध्यान में रखा जाएगा.
  • साथ ही बोधी वृक्ष को भी ध्यान में रखते हुये विस्तार और सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जाएगा.
    महाबोधि वृक्ष, बोधगया

महाबोधि मन्दिर में यूनेस्को के मापदण्ड के अनुसार रंगीन रोशनी लगाया जाएगा. साथ ही यहां मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को इस रोशनी से किसी भी तरह का कोई परेशानी न हो इसका भी खासा ध्यान रखा जाएगा. वहीं, मंदिर आने-जाने वाले पर्यटकों को काफी सुविधा उपलब्ध मुहैया करायी जायेगी.

-भन्ते सत्यानन्द, पूर्व पुजारी, महाबोधि मंदिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details