गया:फ्रांस के कॉन्सुलेट जनरल कोलकाता दिदिएर टल्पाईन (French Consulate General Kolkata Didier Talpain) भगवान बुद्ध की पावन भूमि बोधगया (Holy Land of Lord Buddha in Bodhgaya) पहुंचे. जहां उन्होंने बोधगया के बगहा गांव स्थित फ्रांस की समाज सेविका डॉ. जेनी पेरे द्वारा संचालित फ्री बोर्डिंग स्कूल (Free Boarding School by Dr. Jenny Pere in Bodhgaya) का निरीक्षण किया. बोधगया पहुंचने पर फ्रांस के कॉन्सुलेट जनरल का गर्मजोशी और भारतीय परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया. इस दौरान दिदिएर टल्पाईन का मम्मी जी एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित स्कूल के बच्चों ने फूलों से स्वागत किया. उन्होंने स्कूल की गतिविधियों का बारीकी से निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें-बोधगया में बौद्ध भिक्षुओं और विदेशी नागरिकों ने गरीब बच्चों के साथ मनायी होली
बोधगया में गरीब और दलित बच्चों के लिए फ्री स्कूल: इस दौरान फ्रांस के कॉन्सुलेट जनरल ने डॉ. जेनी पेरे उर्फ मम्मी जी के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि मम्मी जी विगत 20 सालों से भी ज्यादा समय से बोधगया में रहकर समर्पित भाव से बच्चों की सेवा कर रही हैं. यह बहुत ही सराहनीय है. उन्होंने बच्चों के भविष्य को संवारने का कार्य किया है. इस तरह के कार्य के लिए वे उन्हें धन्यवाद देते हैं. बता दें कि लगभग 20 वर्षों से फ्रांस की समाज सेविका डॉ. जेनी पेरे के द्वारा बोधगया में गरीब और दलित बच्चों के लिए फ्री स्कूल चलाया जाता है. जिसमें बच्चों को रहने-खाने, पाठ्य सामग्री और कपड़े आदि मुफ्त में मुहैया कराया जाता है. इसके अलावा बोधगया के आसपास क्षेत्रों में कई तरह की कल्याणकारी योजनाओं भी इनके द्वारा चलाई जा रही हैं.