बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: पिंडदान करने आए तीर्थयात्रियों के लिए निःशुल्क भोजनालय का शुभारंभ, DM ने परोसा खाना

स्व. शिवराम डालमिया के मरणोपरांत उनकी पत्नी उषा डालमिया ने उनके नाम पर भोजनालय का शुभारंभ किया है. जहां भोजन करने आए तीर्थयात्रियों को डीएम और एसएसपी ने खाना परोसकर उनसे सुविधाओं का हालचाल लिया.

पिंडदान करने आए तीर्थयात्रियों के लिए निःशुल्क भोजनालय का शुभारंभ

By

Published : Sep 16, 2019, 8:39 PM IST

गया: शहर में सोमवार को विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले में पिंडदान करने आये तीर्थयात्रियों को डीएम अभिषेक सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने खाना परोसा. विष्णुपद मंदिर के पास निःशुल्क भोजनालय का शुभारंभ उन्होंने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

मेले में आए तीर्थयात्रियों को निःशुल्क भोजन
यह स्व. शिवराम डालमिया के नाम से संचालित होता है. इस मौके पर जिला प्रशासन के कई अधिकारी सहित कई समाजसेवी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे. भोजन करने आए तीर्थयात्रियों को डीएम और एसएसपी ने खाना परोसकर उनसे सुविधाओं का हालचाल लिया. जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि स्व. शिवराम डालमिया जी बहुत बड़े समाजसेवी थे. अपने जीवनकाल में वह हर साल मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों को निःशुल्क भोजन कराते थे.

पिंडदान करने आए तीर्थयात्रियों के लिए निःशुल्क भोजनालय का शुभारंभ

कई संगठन कर रहे निःशुल्क चाय-पानी की व्यवस्था
स्व. शिवराम डालमिया के मरणोपरांत उनकी पत्नी उषा डालमिया ने उनके नाम पर भोजनालय का शुभारंभ किया है. यह एक अच्छी पहल है. डीएम ने बताया कि कई सामाजिक संगठनो ने इसमें निःशुल्क चाय-पानी की भी व्यवस्था की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details