बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya Crime : 'मामा की तरह तुम्हारा भी मर्डर कर देंगे'.. गया जिला परिषद उपाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी

गया में हत्या की धमकी भरा कॉल आया है. यह कॉल जिला परिषद के उपाध्यक्ष को आया है. इसके बाद पुलिस भी हरकत में आ गयी है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

gaya
gaya

By

Published : Jul 1, 2023, 7:24 PM IST

गया : बिहार के गया में जिला परिषद के उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव को जान से मारने की धमकी मिली है. मोबाइल से फोन कर इस तरह की धमकी दी गई. फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा- तुम्हारे मामा की तरह तुम्हारा भी मर्डर कर देंगे.

ये भी पढ़ें -Muzaffarpur Crime: 'बहुत हिंदूवादी नेता बनते हो, बम से उड़ा देंगे', भाजपा नेता को मिली हत्या की धमकी

गया जिला परिषद उपाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी : जानकारी के अनुसार, गया के जिला परिषद उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव 30 जून को संध्या में अपने आवास गया शहर के 165 एपी कॉलोनी में बैठे हुए थे. तभी उनके मोबाइल पर धमकी वाला कॉल आया. धमकी देने वाले ने जान मारने की धमकी दी. कहा- 'तुम्हारे मामा की तरह तुम्हारा भी हश्र कर देंगे.' धमकी देने वाला का नाम पूछा गया तो उसने खुद को सत्येंद्र यादव बताया.

''शुक्रवार शाम को कॉल आया. फोन करने वाला हत्या करने की धमकी देने लगा. साथ ही भद्दी-भद्दी गालियां भी दे रहा था. उसने कहा कि तुम्हारे मामा हुलास यादव की हत्या जिस तरह से हुई थी, उसी तरह तुमको भी मार देंगे. करीब 40 साल पहले हमारे मामा की हत्या हुई थी.''- शीतल प्रसाद यादव, गया के जिला परिषद उपाध्यक्ष

एसएसपी को दी गयी सूचना :शीतल प्रसाद यादव ने बताया कि घटना की जानकारी एसएसपी गया को दी गई है. वहीं, इस संबंध में संबंधित मेरे क्षेत्र में पड़ने वाले रामपुर थाना को भी अवगत कराया गया है. शीतल प्रसाद यादव ने कहा कि वह पूरे जिले में विकास कार्यों को लेकर भ्रमण करते हैं. ऐसे में उनकी जान को खतरा है. जिसका उदाहरण इस तरह से सरेआम मोबाइल फोन पर हत्या की धमकी दिया जाना है.

सीडीआर खंगाल रही पुलिस :वहीं, इस तरह की घटना की जानकारी मिलते ही गया पुलिस की टीम हरकत में आ गई है. पुलिस जिला परिषद के उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव को धमकी देने वाले शख्स की पहचान करनी शुरू कर दी है. इस क्रम में धमकी देने वाले मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल रिटर्न (CDR) निकाला जा रहा है. फिलहाल पुलिस को इस मामले में अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है और न ही किसी की गिरफ्तारी की जा सकी है. पुलिस अपनी ओर से कार्रवाई में जुटी हुई है.

''धमकी वाले मोबाइल नंबर का सीडीआर खंगाला जा रहा है. कॉल डिटेल्स रिटर्न के आधार पर पुलिस कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है. टेक्निकल सेल की मदद से कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही मामले का पुलिस खुलासा कर लेगी.''- रवि कुमार, थानाध्यक्ष, रामपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details