गया : बिहार के गया में शोरूम से दोबाइक की चोरी करने के बाद पांचवें दिन उसी एजेंसी में मरम्मत कराने पहुंचे युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक दुर्घटनाग्रस्त बाइक को एजेंसी में दिया गया था. वहीं दूसरे बाइक से वह दी हुई बाइक के बनने की जानकारी लेने आया था. दूसरी बाइक को देखकर एजेंसी के कर्मचारियों को शंका हुई, तो उन्होंने वाहन ऐप से मिलान किया, तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. दोनों बाइक एजेंसी से चोरी की गई निकली. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
28 नवंबर को हुई थी चोरी की घटना : बीते 28 नवंबर को डेल्हा थाना क्षेत्र के रहने वाले जितेंद्र कुमार सिंह ने रामपुर थाने में एक प्राथमिक की दर्ज कराई थी. प्राथमिकी में कहा गया था, कि बीते 28 नवंबर को जब वह शोरूम के गाड़ी का मिलान कर रहे थे, तो दो गाड़ी कम निकली. इसमें टीवीएस राइड और टीवीएस अपाचे बाइक शामिल थी. दो बाईक के गायब होने को लेकर रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. वहीं केस दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई थी.
बाइक ठीक कराने शोरूम पहुंचा था बदमाश : बताया जा रहा कि चोरी की हुई एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. जिसे लेकर वह पहले शोरूम में आया था, फिर दूसरी बाइक से वह बाइक बनने की जानकारी लेने आया था. इस बीच शोरूम के कर्मचारियों को शंका हुई तो उन्होंने वाहन ऐप से एक बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर का मिलान किया, तो वह अपाचे का नहीं होकर पल्सर गाड़ी का निकला.