गया: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने जिले के टिकारी स्थित सत्येन्द्र नारायण सिन्हा महाविद्यालय में बनाये गये मॉडल क्वारंटाइन सेंटर की सराहन की. डीजीपी ने टिकारी बीडीओ वेद प्रकाश से फोन पर बात की और उनकी हौसला अफजाई की. बता दें कि इस सेंटर की कार्य प्रणाली की चर्चा जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक हो रही है. इसी क्रम में बिहार डीजीपी ने टिकारी बीडीओ से बात की.
DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने टिकारी BDO से फोन पर की बात, क्वॉरंटाइन सेंटर की व्यवस्था को जमकर सराहा
गया में प्रवासियों के लिए बनाये गये सत्येन्द्र नारायण सिन्हा महाविद्यालय में क्वारंटाइन सेंटर को क्षेत्र का मॉडल क्वारंटाइन सेंटर घोषित किया गया है.
क्षेत्र का मॉडल क्वारंटाइन सेंटर घोषित
कोरोना वायरस को लेकर घोषित लॉकडाउन में दूसरे प्रदेशों फंसे प्रवासियों के वापस लौटने का सिलसिला जारी है. वहीं, बाहर से आने वाले प्रवासियों को 14 दिनों तक क्वॉरंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. ऐसे में प्रवासियों के लिए बनाये गये सत्येन्द्र नारायण सिन्हा महाविद्यालय में क्वारंटाइन सेंटर को क्षेत्र का मॉडल क्वारंटाइन सेंटर घोषित किया गया है. उक्त सेंटर पर टिकारी बीडीओ वेद प्रकाश की ओर से विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन कराकर प्रवासी श्रमिकों को कोरोना के भय से मुक्त होकर अलग वातावरण देने की कोशिश की जा रही है.
बिहार डीजीपी ने टिकारी बीडीओ की सराहना की
बीडीओ ने सेंटर पर की गई व्यवस्था के संचालन में जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक का भरपूर सहयोग मिलने की बात कही. डीजीपी की ओर से जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की कार्यशैली की भी सराहना की गई. डीजीपी ने बीडीओ से उनके परिवार का भी हाल जाना. बीडीओ ने डीजीपी को बताया कि घर में उनकी मां हैं जो कैंसर से पीड़ित हैं वे अपनी मां, भाई भाभी और पत्नी के साथ रहते हैं. विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर पर जाने के कारण वे अपनी मां के कमरे में नही जाते हैं, ताकि संक्रमण से उन्हे बचाया जा सके.