गयाः देश में जारी लॉकडाउन के कारण बोधगया सहित विभिन्न बौद्ध तीर्थ स्थलों पर थाईलैंड के कई नागरिक और बौद्ध भिक्षु फंसे थे. जिन्हें शुक्रवार को गया एयरपोर्ट पर थाई एयरवेज के विमान से अपने वतन भेज दिया गया.
गया एयरपोर्ट से थाईलैंड के 171 नागरिकों को भेजा गया उनके देश
एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि जो पर्यटक जहां रुके थे. वहां उनकी जांच कराने के बाद उन्हें एयरपोर्ट लाया गया है. फिलहाल थाई के नागरिकों को अपने वतन जाने के लिए वहां के सरकार के अनुरोध पर भारत सरकार ने विशेष अनुमति के बाद वापस भेजा.
मेडिकल जांच के बाद एयरपोर्ट में प्रवेश करने की इजाजत
बता दें कि 171 थाई नागरिकों को अपने वतन भेजा गया है. सभी नागरिकों को मेडिकल जांच के बाद ही एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर प्रवेश करने की इजाजत दी गई. एयरपोर्ट निदेशक दिलीप कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी पर्यटकों में सोशल डिस्टेंसिंग का काफी ख्याल रखा जा रहा है. इसके अलावा जितने भी लोग हैं उन्हें सैनिटाइज कराया जा रहा है. जिन लोगों ने मास्क नहीं लगाया है, उन्हें मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है.
म्यांमार के नागरिकों को भेजा गया वापस
एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि जो पर्यटक जहां रुके थे. वहां उनकी जांच कराने के बाद उन्हें एयरपोर्ट लाया गया है. फिलहाल थाई के नागरिकों को अपने वतन जाने के लिए वहां की सरकार के अनुरोध पर भारत सरकार ने विशेष अनुमति के बाद वापस भेजा. इससे पहले बुधवार को इंटरनेशनल एयरवेज के दो विमानों से म्यांमार के 258 नागरिक को वापस भेजा गया था.