मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी स्थित हरैया ओपी हाजत से एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार (Prisoner Escaped From police Custody In Motihari) हो गया. वहीं एक अन्य मामले में पेशी के लिए मोतिहारी सिविल कोर्ट आया बाइक चोर हथकड़ी समेत कोर्ट कैंपस से फरार हो गया. दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. एसपी ने दोनों मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस को निलंबित कर दिया. साथ ही हरैया ओपी प्रभारी से देर से सूचना देने के लिए स्पष्टीकरण की मांग की.
ये भी पढ़ें-Jehanabad News : जहानाबाद में बाल सुधार गृह से 9 बाल कैदी फरार, मचा हड़कंप
कैदी फरार होने के बाद सिपाही निलंबित: हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गोइठाहां का कुख्यात बाइक चोर सुनील कुमार को शुक्रवार के दिन प्रथम क्षेत्रीय दंडाधिकारी आनंद प्रसाद के कोर्ट में पेशी के लिए पुलिस हिरासत में आया. कोर्ट परिसर में आने के बाद वह पुलिस की नजर बचाकर हथकड़ी लेकर फरार हो गया. इस मामले में हथकड़ी का रस्सी सिपाही भैरव प्रसाद के हाथ में रहते हुए वह फरार हो गया. इस लापरवाही के लिए सिपाही को एसपी ने निलंबित कर दिया. बताया जाता है कि आनन-फानन में उसने इसकी सूचना जेल अधीक्षक को दिया था. तभी नगर थाने को जानकारी मिली लेकिन और नगर थाना की पुलिस ने अपराधियों को छापेमारी करने के लिए निकल गई.
गोलीबारी मामले में पुलिस ने लिया हिरासत में: हरैया ओपी क्षेत्र में कपड़ा व्यवसाई रमेश तिवारी और उनकी पत्नी पर विगत दिनों अपराधियों ने फायरिंग की थी. पुलिस ने फायरिंग करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस की गिरफ्त में राजा तिवारी और नेपाली स्टेशन मुहल्ले के जलालुद्दीन मियां को लिया गया. जबकि वहां से राजा तिवारी गिरफ्तारी के बाद पुलिस हिरासत से फरार हो गया.
देर से सूचना पर एसपी ने मांगा स्पष्टीकरण: वहीं अपराधी राजा के फरार होने के 24 घंटा बाद ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने अपने वरीय अधिकारी को को सूचना दी. इस लापरवाही में ओपी प्रभारी पंकज कुमार से एसपी ने स्पष्टीकरण पूछा है. जबकि मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने दोनो कैदियों के भागने मामले में सिपाही भैरव प्रसाद को निलंबित कर दिया.