मोतिहारी:पूर्वी चंपारण के पिपराकोठी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता का शव (Suspicious Death Of Married Woman In Motihari) संदिग्ध स्थिति में उसके घर से बरामद हुआ है. घटना के बाद महिला के ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हैं. मृतक के मायके वालों को घटना की जानकारी होने पर पहुंचे और पिपराकोठी पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है. घटना पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के मझरिया गांव की है.
यह भी पढ़ें:बिहार में छात्रा की संदिग्ध मौत: स्कूल के बंद कमरे में मिली लाश, ग्रामीणों ने शिक्षक को बनाया बंधक
पति पर देहज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप: मृतका के भाई सत्यम ने बताया कि उसका घर हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सिगहा मलाही टोला में उसका घर है. उसकी बहन शबनम की शादी 20 जून 2018 को पिपराकोठी थाना क्षेत्र के मझरिया के रहने वाले प्रदीप कुमार के साथ हुई थी. प्रदीप ज्यादा शराब पीता था. शादी के चार महीने बाद से हीं उसके ससुराल वाले दहेज में और पैसे की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे. जिसे लेकर कई बार पंचायती भी हुआ था.
"घटना की जानकारी मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजन के तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला हैं. घटना की जांच की जा रही है. मृतका के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं"-थानाध्यक्ष, पिपराकोठी थाना
कमरे में पड़ा था शव, ससुरालवाले घर से फरार:लेकिन मृतका शबनम के पति ने शराब पीना नहीं छोड़ा और उसने शबनम के साथ मारपीट करना जारी रखा. शबनम के घर के पड़ोसी ने उसके भाई को फोन करके बताया कि उसकी बहन के साथ कोई घटना हुई है. जिसके बाद वह बहन के घर आया जहां उसका शव पड़ा हुआ था. जबकि ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार थे. जिसके बाद मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.