बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में मंदिर से लक्ष्मण और सीता की मूर्ति चोरी, लोगों में आक्रोश

Motihari News पूर्वी चंपारण जिला में जहां एक ओर ठंड का कहर जारी है. वहीं दूसरी ओर चोरों के आतंक से लोग परेशान हैं. लोगों के घर और दुकानों के साथ ही मंदिर से भी कीमती धातुओं की मूर्तियां चोरों के निशाने पर हैं. सुगौली थाना क्षेत्र के उत्तरी मानसिंघा पंचायत स्थित खोड़ा गांव के मंदिर से चोरों ने लक्ष्मण और माता सीता की कीमती धातुओं से बनी मूर्तियों की चोरी कर ली.

मोतिहारी में मंदिर से मुर्ति चोरी
मोतिहारी में मंदिर से लक्ष्मण और सीता की मूर्ति चोरी

By

Published : Jan 9, 2023, 12:16 PM IST

मोतिहारी: जिला के सुगौली थाना क्षेत्र के उत्तरी मानसिंघा पंचायत स्थित खोड़ा गांव के मंदिर से चोरों ने लक्ष्मण और माता सीता की कीमती धातुओं से बनी मूर्तियों की चोरी कर ली (Idol Stolen From Ttemple In Motihari). सुबह में जब ग्रामीणों को मूर्त्ति चोरी की जानकारी मिली तो मंदिर में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. पंचायत के मुखिया और सरपंच भी वहां पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. वहीं सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं.

ये भी पढ़ें- पटना के मंदिर में चोरी, भगवान विष्णु की अष्टधातु की मूर्ति लेकर चोर फरार

मंदिर से कीमती मूर्ति चोरी: मिली जानकारी के अनुसार खोड़ा गांव में वर्ष 1958 में मंदिर का निर्माण हुआ था. जिसमें भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण की कीमती काला पत्थर से निर्मित मूर्तियां स्थापित की गई थी. मंदिर का ढांचा जर्जर हो जाने के कारण उसका पुर्ननिर्माण किया जा रहा है. मंदिर का गर्भगृह तैयार हो गया है, जिसमें मूर्तियां स्थापित थी. वहीं मंदिर के बरामदा समेत अन्य बाहरी संरचना का निर्माण अभी हो रहा है.

मंदिर में नहीं लगाया जाता ताला: बीते शाम संध्या आरती के बाद पुजारी ने मंदिर का पट बंद कर दिया. सुबह में जब पुजारी उठे, तो मंदिर से मूर्ति चोरी होने का पता चला. मंदिर के गर्भ गृह से माता सीता और लक्ष्मण की मूर्तियां गयाब थी. पुजारी ने ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी दी. मुखिया को सूचना देकर ग्रामीणों ने बुलाया. मंदिर के दरवाजा को केवल कुंडी से बंद रखा जाता है. उसमें ताला नहीं लगाया जाता है, चोरों ने इसी का फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम दिया है.

"यह पुराना मंदिर है और इसमें स्थापित मूर्तियां कीमती धातुओं से बनी है. मंदिर से चोरों ने दो मूर्तियों को चुरा लिया है. चोरों के निशान भी मिले हैं. साइकिल के चक्का का निशान हैं. आशंका है चोर साइकिल से आए थे और मूर्ति चोरी के बाद चोरों ने खेत में माला फेंका है, जो मिला है. पुलिस आई थी और जांच की है."- नईम खान, मुखिया

"मंदिर मूर्ति चोरी होने की जानकारी मिलने के बाद वहां गया था. मंदिर का पुनर्निर्माण किया जा रहा है. जहां से मूर्तियां चोरी हुई है, कुछ इनपुट मिला है. जांच की जा रही है. जल्द हीं चोरों को गिरफ्तार कर मूर्तियां बरामद कर ली जाएगी."- अखिलेश्वर मिश्रा, सुगौली थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details