बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Manoj Jha Poem: 'ठाकुर जाति विशेष के साथ नहीं जुड़ा, कर्पूरी जी के नाम के आगे भी था ठाकुर'- RJD

राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर राष्ट्रीय जनता दल की ओर से मनोज झा पार्टी का पक्ष रख रहे थे. मनोज झा ने इस दौरान ओमप्रकाश वाल्मीकि द्वारा लिखित कविता 'ठाकुर का कुआं' पढ़कर सुनाया. इसके बाद बिहार की राजनीति गरमा गयी. राजद के राष्ट्रीय महासचिव फैसल अली ने सदन में मनोज झा के कविता पाठ की सराहना करते हुए कहा कि मनोज झा के कथन पर सवाल उठाना,अपने बुद्धि और विवेक पर सवाल उठाना है.

फैसल अली
फैसल अली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 28, 2023, 3:58 PM IST

फैसल अली, राष्ट्रीय महासचिव,राजद.

मोतिहारीःराजद नेता मनोज झा द्वारा राज्यसभा में दिए गए बयान के बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. सदन में मनोज झा के 'ठाकुर का कुआं' कविता पाठ के बाद महागठबंधन के नेताओं के साथ-साथ भाजपा के नेता हमलावर हैं. इन सबके बीच राजद के राष्ट्रीय महासचिव फैसल अली ने मनोज झा के बयान का समर्थन किया. सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए फैसल अली ने कहा, मनोज झा के कथन पर सवाल उठाना, अपने बुद्धि और विवेक पर सवाल उठाना है.

इसे भी पढ़ेंः Thakur Vs Brahmin Dispute: 'एक फिटकरी झा..' RJD MP मनोज झा पर भड़के आनंद मोहन

"हमारे सांसद मनोज झा ने अंदर के बुराई मारने की बात कही है. अपने अंदर के अहंकार को मारने और समावेशी बनने की बात मनोज झा ने कही है. उसमें उन्होंने किसी जाति विशेष को लेकर टिप्पणी नहीं की थी. ठाकुर किसी एक जाति विशेष के साथ नहीं जुड़ा हुआ है. कर्पूरी ठाकुर के नाम के आगे भी ठाकुर था."- फैसल अली, राष्ट्रीय महासचिव,राजद

लोगों को बरगलाने की कोशिशः राजद नेता ने कहा कि यह सारी बातें लोगों को बरगलाने के लिए की जा रही है. कुछ कुंठित लोग हैं, जिनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति नहीं हो रही है, वह लोग ही इसे हवा दे रहे हैं. राजद नेता ने कहा कि मनोज झा के कथन पर सवाल उठाना, अपने बुद्धि और विवेक पर सवाल उठाना है. बता दें कि राजद नेता फैसल अली पिछला लोक सभा चुनाव शिवहर से पार्टी के सिंबल पर लड़ा था. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर वह शिवहर क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं और लोगों से मिल रहे हैं.

मोतिहारी दौरे पर हैं राजद नेताः फैसल अली आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी द्वारा शिवहर से एकबार फिर टिकट दिए जाने को लेकर काफी आश्वस्त हैं. वह लालू यादव के परिवार के करीबी माने जाते हैं. दरअसल, शिवहर लोकसभा क्षेत्र में पूर्वी चंपारण जिला का तीन विधानसभा क्षेत्र आता है, जिन क्षेत्रों के भ्रमण के क्रम में फैसल अली मोतिहारी पहुंचे थे और उन्होंने पत्रकारों से बात की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details