मोतिहारी: शहर के बरियारपुर स्थित रामेश्वर दास केडिया होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल प्रशासन द्वारा दो छात्राओं को प्रताड़ित करने का मामला तूल पकड़ने लगा है. जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो एवं पूर्व सांसद पप्पू यादव ने पीड़ित छात्राओं मिल्की कुमारी और गोल्डी कुमारी से मुलाकात की और उनकी परेशानी जानने की कोशिश की. उन्होंने सभी को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.
रामेश्वर दास केडिया होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कॉलेज प्रशासन पर आरोप
पप्पू यादव ने वहां पहुंचने के बाद कॉलेज प्रबंधन के लोगों से फोन पर बात की. पूर्व सांसद ने प्रबंधन से पीड़ित छात्राओं के साथ न्याय करने का आग्रह किया. पप्पू यादव ने कहा कि शिक्षा माफियाओं ने शिक्षा को व्यवसाय बना लिया है. उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर भड़ास निकालते हुए कहा कि वे तानाशाही कर रहे हैं और बच्चियों के साथ गलत व्यवहार भी किया जा रहा है.
छात्राओं के साथ धरने पर पप्पू यादव प्रिंसिपल पर एफआईआर की मांग
पप्पू यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने कॉलेज के प्रिंसिपल पर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर डाली. जाप नेता ने कहा कि कहा कि बच्चियों को न्याय निश्चित मिलेगा. अगर कॉलेज प्रशासन बच्चियों के साथ न्याय नहीं करता है तो वे इसके लिए आंदोलन भी करने को तैयार हैं.
छात्राओं को मिला पप्पू यादव का साथ क्या है मामला
दरअसल, मिल्की कुमारी और गोल्डी कुमारी रामेश्वर दास केडिया होमियोपैथी कॉलेज और हॉस्पीटल की सेकेंड ईयर की छात्रा हैं. आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने दोनों छात्राओं से प्रैक्टिकल में पास कराने के नाम पर दो हजार रुपए लिए थे, लेकिन मिल्की प्रैक्टिकल में फेल हो गई. कॉलेज प्रबंधन से इसकी जानकारी मांगने पर प्रिंसिपल ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया. साथ ही मिल्की कुमारी और गोल्डी कुमारी पर एक - एक लाख का जुर्माना लगाते हुए उनका ट्रांसफर दूसरे कॉलेज में कर दिया.