बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: 21 जोड़े वर-वधु का सामूहिक विवाह और 21 बटुकों का उपनयन संस्कार संपन्न

बिहार के मोतिहारी में 21 जोड़ें वर वधु का सामूहिक विवाह कराया गया. साथ ही 21 बच्चों का उपनयन संस्कार संपन्न हुआ. इस वृहद आयोजन के गवाह हजारों लोग बने. ढाका के के मैरेज हॉल से एक साथ 21 गाड़ियों पर 21 दूल्हों की बारात बैंड बाजा के साथ निकली. देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 7, 2023, 10:54 PM IST

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में सामूहिक विवाह व उपनयन का आयोजन किया गया. इस दौरान काफी संख्या में दूल्हा-दुल्हन और बटूक शामिल हुए. इस कार्यक्रम से माहौल सुंदर लग रहा था. दूर दूर से लोग इस समारोह का गवाह बने. इस दौरान जिला के ढाका में 21 जोड़ें वर वधु का सामूहिक विवाह के साथ 21 बच्चों का उपनयन संस्कार संपन्न हुआ. इस वृहद आयोजन के गवाह हजारों लोग बने.

यह भी पढ़ेंःWest Champaran News: बगहा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम, शादी के बंधन में बंधे 19 जोड़े

बारात बैंड बाजा के साथ निकली बारातः शादी से पहले ढाका के मैरेज हॉल से एक साथ 21 गाड़ियों पर 21 दूल्हों की बारात बैंड बाजा के साथ निकली. सजी धजी गाड़ियों पर निकली 21 दूल्हों की बारात शहर के मुख्य पथ होते हुए ढाका के खेल मैदान में पहुंची. इस बारत को देखने के लिए लोगों भीड़ उमड़ पड़ी थी. समारोह स्थल पर पहले से ही अपने-अपने मंडप में इंतजार कर रहे वधू पक्ष के लोगों ने दूल्हे का स्वागत किया.

हिंदू युवा एकता की ओर से आयोजनःसामूहिक विवाह और उपनयन का आयोजन हिंदू युवा एकता की ओर से किया गया. मंत्रोच्चार के बीच शादी के मंडपों में वैवाहिक रस्में अदा की गईं. वहीं, दूसरी ओर परिसर में बने मंडप में 21 बटुकों का उपनयन संस्कार किया गया. इस दौरान लोगों के मनोरंजन के लिए म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था. समारोह में शामिल होने आए लोगों ने सांस्कृतक कार्यक्रम का लुत्फ उठाया.

"सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गरीब परिवार के कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन दहेज मुक्त समाज बनाने के संकल्प को मजबूती प्रदान कर रहा है. साथ हीं उपनयन संस्कार फिजूलखर्ची कम करने का संदेश देने के लिए आयोजित की गई है."-योगी अखिलेश्वर दास, आयोजन के सूत्रधार

ABOUT THE AUTHOR

...view details