पूर्वी चम्पारण:जिले के रक्सौल में अंतरराष्ट्रीय तस्कर की तलाश में एनआईए की टीम आदापुर के हरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घोडासहन गांव पहुंची. बताया जा रहा है कि टीम 2 सदस्यीय थी. टीम ने फरार तस्कर के बारे में आस-पास के स्थानीयों से कई अहम जानकारियां जुटाई.
ये भी पढ़े- 'कोआर्डिनेशन कमेटी नहीं बनी तो महागठबंधन के धरने में नहीं शामिल होगी HAM'
सालों से फरार है तस्कर
फरार तस्कर का नाम क्षेत्र अंतर्गत निवासी सुधीर कुशवाहा, पिता शिव शंकर कुशवाहा है. सुधीर सालों से फरार बताया जा रहा है. हाल ही में टीम को जिले से उसके जुड़े होने के की सूचना मिली. जिसके बाद टीम आदापुर प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू की.
फरार तस्कर के खिलाफ जारी इश्तेहार कई संगीन मामले है दर्ज
बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम को तस्कर के खिलाफ ये जानकारियां 2015 के एक केस नंबर आरसी 15 /2015/ एनआईए/ दिल्ली के पता चला. फरार तस्कर के उपर आइपीसी के तहत 419 ,420, 489, 489p के तहत कई संगीन मामले दर्ज है. फिलहाल टीम को कोई सुराग नहीं मिली. जिसके बाद टीम ने इश्तेहार जारी कर दिया है.