मोतिहारी: 6 मई, 2023 को मोतिहारी में एक ठेकेदार को रंगदारी नहीं देने पर 19 गोलियों से भून डाला गया था. ठेकेदार ओमप्रकाश सिंह बिजली के ठेकेदारी का काम करते थे. जब वे शिवहर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे थे, तभी अपराधियों ने उनकी कार को घेर लिया और गोलियों की बौछार कर दी थी. कार पर 30 से ज्यादा गोलियों के निशान थे जबकि ठेकेदार के शरीर पर 19 गोली लगी थी. मामले की पुलिस जांच में जुटी थी और घटना के 19 दिन बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
पढ़ें- Gang war in Motihari: ठेकेदार के शरीर में उतारी 19 गोलियां, इस गैंग का नाम आया सामने
मोतिहारी ठेकेदार हत्याकांड का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार:ठेकेदार हत्याकांड में बिहार पुलिस और दक्षिणी दिल्ली स्पेशल स्टाफ की संयुक्त टीम ने मिलकर हत्यारोपी को दिल्ली से धर दबोचा है. दरअसल हत्या के बाद आरोपी भागकर दिल्ली चला गया था और देवली में छुपा था. गिरफ्तार शख्स की पहचान चंद्रकेतु झा उर्फ टुन्ना के रूप में हुई है, जो सीतामढ़ी का रहनेवाला है. टुन्ना, संतोष झा गैंग का सक्रिय सदस्य है और वही गैंग चला रहा था. आरोपी पर बिहार में अपराधियों को अवैध हथियारों की सप्लाई करने के साथ ही व्यवसायियों और कांट्रैक्टरों से रंगदारी वसूलने का आरोप है.
कई मामलों में थी तलाश:डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि आरोपी पर हत्या के और भी कई मामले हैं. बिहार के दरभंगा में एक इंजीनियर और एक सुपरवाइजर की हत्या में भी इसका हाथ था. इसने शिवहर में भी एक सुपरवाइजर को मौत के घाट उतारा था. दरभंगा के एक व्यवसाथी से रंगदारी मांगने में भी इसकी संलिप्तता सामने आई थी. आरोपी के देवली गांव में छुपे होने की जानकारी पर बिहार पुलिस की एक टीम दिल्ली आई लेकिन पुलिस को उसके सही ठिकाने की जानकारी नहीं थी. इसके बाद एसीपी ऑपरेशन राजेश कुमार के नेतृत्व में स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर धीरज मेहलावत, एएसआई जोगिंदर आदि की टीम एक्टिव हुई और स्थानीय मुखबिरों और टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से आरोपी की जानकारी जुटाई गई. ठिकाने का पता लगते ही पुलिस की संयुक्त टीम ने रेड मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया.