बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में LJP का सदस्यता अभियान, कार्यकर्ताओं को दिया लक्ष्य

सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रभारी ने बताया कि पार्टी के जिलाध्यक्ष को 500 और युवा के जिलाध्यक्ष को 200 नए सदस्य प्रत्येक पंचायत में बनाने का लक्ष्य दिया गया है. इसके अलावा पार्टी के जो नेता चुनाव लड़ चुके हैं या जो कार्यकर्त्ता चुनाव लड़ना चाहते हैं, उन्हे पार्टी के हित में पच्चीस हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है.

Motihari
Motihari

By

Published : Jan 21, 2020, 4:32 AM IST

मोतिहारीः लोक जनशक्ति पार्टी ने पूर्वी चंपारण जिला में सदस्यता अभियान की शुरुआत की है. पार्टी के सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि सभी स्तर के अधिकारियों को सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है. उन्होने पार्टी के कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने की अपील की.

अधिकारियों के लिए लक्ष्य निर्धारित
संजय सिंह ने बताया कि पार्टी के जिलाध्यक्ष को 500 और युवा के जिलाध्यक्ष को 200 नए सदस्य प्रत्येक पंचायत में बनाने का लक्ष्य दिया गया है. इसके अलावा पार्टी के जो नेता चुनाव लड़ चुके हैं या जो कार्यकर्त्ता चुनाव लड़ना चाहते हैं, उन्हे पार्टी के हित में पच्चीस हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है.

पेश है रिपोर्ट

ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने का संकल्प
सदस्यता अभियान की शुरुआत के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में लोजपा संसदीय दल के नेता और विधायक राजू तिवारी, लोजपा जिलाध्यक्ष, युवा इकाई के जिलाध्यक्ष समेत कई प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष मौजूद थे. कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी अधिकारियों ने ज्यादा से ज्यादा नए लोगों को पार्टी से जोड़ने का संकल्प लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details