मोतिहारी: जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में अचानक झगड़ा शुरू हो गया. विवाद बढ़ने के बाद गोलीबारी होने लगी, जिसमें एक महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए. गंभीर रुप से जख्मी महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जबकि तीन अन्य घायलों का पुलिस की देखरेख में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से छह लोगों को हिरासत में लिया है.
विवाद में चली गोली
बताया जाता है कि उमाशंकर यादव अपने परिवार के लोगों के साथ खेत जोतने गए थे. जहां दूसरे पक्ष के साधु यादव, तूफानी यादव परिजन सहित पहुंच गए और पहले पक्ष को खेत जोतने से मना कर दिया. इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया और देखते ही देखते लोग धारदार हथियार से आपस में मारपीट करने लगे. झगड़ा के बीच एक पक्ष ने गोली चला दी. जिसमें महिला जख्मी हो गई. वहीं, गोली चलने से दूसरे पक्ष के लोग भी घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच चली गोली पुलिस के मुताबिक
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने बताया कि विगत दिसंबर माह में उमाशंकर यादव के भाई धर्मेंद्र यादव की हत्या हो गई थी. जिसमें दूसरे पक्ष के साधु यादव समेत दस लोग आरोपित थे. आरोपित लोगों में से आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि दो आरोपियों की पुलिस ने कुर्की जब्ती कर चार्टशीट भी दाखिल किया गया. धर्मेंद्र यादव हत्याकांड में जेल गए तूफानी यादव, साधु यादव हाल ही में जेल से बाहर आया था. फिर इस घटना को अंजाम दिया है.