पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): पूरे देश में दीपों का त्यौहार दीपावली धूमधाम से मनाई जा रही है. इस मौके पर पटाखें, दीये के साथ मिठाईयों की खूब डिमांड होती है. दीपावली को लेकर जिले में लड्डूओं की बिक्री खूब हो रही है. मिठाई के दुकानों पर ग्राहकों की काफी भीड़ दिख रही है.
मोतिहारीः दीपावली को लेकर बढ़ी लड्डुओं की बिक्री
मिठाई दुकानदार अशोक कुमार ने बताया कि लोग प्रसाद के लिए लड्डू की खरीददारी कर रहे हैं. हम पैक्ड लड्डू बेच रहे हैं ताकि दुकान में ग्राहकों की भीड़ जमा नहीं हो.
मोतीचूर के लड्डू की डिमांड
मिठाई दुकानदारों ने अपनी दुकानों को कई तरह के लड्डुओं से सजा कर रखा है. दुकानदारों ने बताया कि लड्डुओं की कीमत पिछले कई सालों से स्थिर है इसकी कीमत में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं हुई है. हालांकि लोगों के बीच मोतीचूर के लड्डू की डिमांड ज्यादा है.
दीपावली को लेकर प्रशासन अलर्ट
दरअसल, पिछले कई सालों से लड्डू की कीमत में बढ़ोतरी नहीं हुई है. बाजार में गोंद के लड्डू 400 रुपये प्रतिकिलो बेसन का लड्डू और मोतीचूर लड्डू 200 रुपये प्रति किलो है वहीं छोटे दाने और बड़ा दाने वाले लड्डू 200 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं. इससे लोग लड्डू ज्यादा खरीदते हैंं. जिला प्रशासन दीपावली को लेकर अलर्ट हैं. सुरक्षा के मद्देनजर हर चौर चराहे पर पुलिस की तैनाती की गई है. साथ ही अस्पतालों में भी जरूरी व्यवस्था की गई है.