मोतिहारी: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनावी दौरा पर पिपरा विधानसभा क्षेत्र के चकिया पहुंचे. चकिया गांधी मैदान में आयोजित चुनावी सभा में जेपी नड्डा खूब गरजे और एनडीए प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. जेपी नड्डा ने लालू यादव और तेजस्वी यादव के अलावा कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेसी नेताओं को भारतीय राजनीति का नग बताते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता गजब के नमूने हैं.
राहुल पाकिस्तान की बजा रहे हैं डफली
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पी चितंबरम कांग्रेस की सरकार बनने पर काश्मीर में फिर से धारा 370 वापस लाने की बात कहते हैं. वहीं, कांग्रेस के शशि थरुर पाकिस्तान के मंच पर पाकिस्तान की बड़ाई करते हैं. ऐसे कांग्रेस नेता जो भारतीय राजनीति के नग हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में सभी विकसित देश और वर्ल्ड बैंक के अलावा डब्ल्यूएचओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की तारीफ की है. लेकिन राहुल गांधी पाकिस्तान की डफली बजा रहे हैं.
मंच पर जेपी नड्डा और अन्य लालू और तेजस्वी पर साधा निशाना
जेपी नड्डा ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत की राजनीति की परिभाषा नरेंद्र मोदी ने बदल डाली है. जिससे देश में राजनीतिक जागृति आई है. राजनीतिक जागृति के कारण ही आजकल तेजस्वी अपने पिता की तस्वीर पोस्टर पर नहीं लगाते हैं. यह लोगों को समझना होगा. उन्होंने कहा कि एक समय था, जब लोग कहते थे कि जबतक रहेगा समोसे में आलू, तबतक रहेगा बिहार में लालू. लेकिन नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीतिक चरित्र को ऐसा बदला है कि कहां गया वह समोसा, कहां गया वह आलू और कहां गया वह लालू.
जेपी नड्डा की सभा में शामिल लोग एनडीए प्रत्याशियों को जिताने की अपील
चुनावी सभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उपस्थित लोगों से पिपरा विधानसभा क्षेत्र के एनडीए गठबंधन के भाजपा प्रत्याशी श्यामबाबू प्रसाद यादव को जिताने की अपील की. साथ ही उन्होंने जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से चुनावी मैदान में खड़े एनडीए प्रत्याशियों को विजयी बनाने की बात कही.
कई एनडीए नेता थे मौजूद
कार्यक्रम को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह, पूर्वी चंपारण के भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, राज्य के कला संस्कृति मंत्री और मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशीप्रमोद कुमार, सहकारिता मंत्री और मधुबन के भाजपा प्रत्याशी राणा रंधीर सिंह, केसरिया की जदयू प्रत्याशी शालिनी मिश्रा समेत कई भाजपा नेताओं ने संबोधित किया.