बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: मोतिहारी केंद्रीय कारा में आने वाले नए कैदियों के लिए बना आमद वार्ड

जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा है कि कोरोना के प्रकोप को देखते हुए न्यायालय प्रशासन से बात कर बंद कैदियों की सुनवाई के दौरान उपस्थिति में छूट दी जाएगी.

corona virus
corona virus

By

Published : Mar 19, 2020, 9:47 AM IST

मोतिहारी: कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है. राज्य सरकार के निर्देश पर कोरोना से बचाव के लिए पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन हर तरफ से सतर्क है. प्रशासन की तरफ से हर वो कदम उठाए जा रहे हैं जो कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कारगर हैं.

जिला प्रशासन ने मोतिहारी केंद्रीय कारा में कैदियों के कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई निर्देश दिया है. साथ ही कोरोना त्रासदी को देखते हुए डीएम ने न्यायालय कार्य से जुड़े अधिवक्ताओं से भी बातचीत की है.

उपस्थिति में मिलेगी छूट
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि न्यायालय प्रशासन से बातचीत की जाएगी. साथ ही कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जेल में बंद कैदियों की सुनवाई के दौरान उन्हें उपस्थिति में छूट दी जाए. डीएम ने कहा कि जेल के कैदियों पर भी हमारी नजर है. लेकिन अंतिम निर्णय जिला एवं सत्र न्यायाधीश ही करेंगे.

जेल में बना है आमद वार्ड
बता दें कि मोतिहारी केंद्रीय कारा प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए जेल के अंदर आने वाले नए कैदियों के लिए अलग से आमद वार्ड बनाया है. जिसमें कुछ दिन नए कैदियों को रखा जाएगा और उनका ऑब्जर्वेशन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details