बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते समय बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

नेपाल के रास्ते भारत की सीमा में घुसने वाले एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. उस पर पासपोर्ट एंट्री इन टू इण्डिया धारा 1920 और विदेश अधिनियम धारा 1946 सेक्शन 14बी का उल्लंघन का मामला चलाया जाएगा.

a bbangladeshi citizen arrested while illegally infiltrating in india
भारतीय सीमा में प्रवेश करते समय एक बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

By

Published : Jun 17, 2020, 6:19 AM IST

पूर्वी चम्पारण: जिले के रक्सौल थाना क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा के पास एक बांग्लादेशी नागरिक को आव्रजन अधिकारियों ने संदेह के आधार पर पकड़ा. सीमा सुरक्षा बल ने उसे रक्सौल के पनटोका बोर्डर से अवैध रूप से घुसपैठ करते समय गिरफ्तार किया.

बता दें कि इंड्रिगेटेड चेक पोस्ट पनटोका के रास्ते प्रवेश करने के दौरान आव्रजन के अधिकारियों ने उससे पूछताछ की. इस दौरान पता चला कि वो बांग्लादेश का नागरिक है. पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम मोहम्मद शमीम, उम्र सताईस साल, पिता अहित मियां , ग्राम शाहबासपुर , पोस्ट कोनेपाडा , तहसील सरैल, जिला ब्रह्म बरिआ, बंगलादेश बताया. जिसके बाद उससे वीजा और पासपोर्ट मांगा गया. जो उसके पास नहीं था.

विदेश अधिनियम के तहत की जाएगी कार्रवाई
बांग्लादेशी नागरिक को लेकर आव्रजन अधिकारियों ने बताया कि इस बगैर पासपोर्ट और भारतीय वीजा के देश की सीमा में घुसते समय पकड़ा गया है. इस पर पासपोर्ट एंट्री इन टू इण्डिया धारा 1920 और विदेश अधिनियम धारा 1946 सेक्शन 14बी का उल्लंघन का मामला चलाया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक से आगे भी पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details