मोतिहारी: पूर्वी चंपारण में लगभग डेढ़ महीने बाद कोरोना संक्रमणका ग्राफ 50 के नीचे पहुंचा है. गुरुवार को कोरोना के 42 नएसंक्रमित मरीजमिले हैं. वहीं कोविड केयर सेंटर में इलाज के क्रम में 2 मरीजों की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में खून की कमी से जूझ रहा है मोतिहारी रेडक्रॉस, लोगों से की रक्तदान की अपील
अप्रैल से अबतक 7836 मरीज हुए स्वस्थ
गुरुवार को होम आइसोलेशन में रहने वाले 95 मरीज और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 3 संक्रमित सहित 98 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. जिले में अप्रैल से अभी तक 9341 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें 7836 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं.
एक्टिव मरीजों की संख्या 542
जिले में तत्काल 198 संक्रमित मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं और 330 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जबकि 14 मरीज को रेफर किया गया है. फिलहाल 542 एक्टिव मरीज हैं. इस साल मार्च से लेकर अब तक कोरोना संक्रमण से 250 मरीजों की मौत हो चुकी है.