बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: वीजा शाखा अधीक्षक के घर लाखों की चोरी, किराएदारों को भी बनाया निशाना

सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने बताया कि सभी लोग घर बंद करके छठ मनाने गांव गए थे. इस बीच चोरों ने उनके घर से बड़ी असानी से चोरी की घटना को अंजाम दे दिया.

चोरी के बाद बिखरा समान

By

Published : Nov 1, 2019, 10:17 PM IST

दरभंगा: विदेश मंत्रालय नई दिल्ली के पासपोर्ट और वीजा शाखा अधीक्षक अजय कुमार के घर चोरी हो गई. चोरों ने इनके घर से करीब एक लाख रुपये की चोरी कर ली. इस मकान में अधिकारी समेत उनके तीन किरायेदारों के घर में भी चोरों ने 25 हजार नकद, एक लाख के सोने-चांदी के गहने चुरा लिए. किरायेदार घर बंद कर छठ पर्व मनाने गांव गए थे.

पड़ोसियों ने अधिकारी को दी सूचना
अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि उन्हें पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनके घर में चोरी हो गयी है. इसके बाद वे दिल्ली से अपने घर आए. चोरों ने उनके घर के दरवाजे-खिड़कियों को भी तोड़ दिया है. चोरों ने एक किरायेदार के घर से 25 हजार नकद जबकि, अन्य घरों से करीब एक लाख के सोने-चांदी के गहने की चोरी की. घटना विवि थाना क्षेत्र के सुंदरपुर इलाके की है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

दरभंगा में लाखों की चोरी

अक्सर होती है चोरी की घटनाएं
सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने बताया कि सभी लोग घर बंद कर छठ मनाने चले गए थे. इस बीच चोरों ने उनके घर से बड़ी असानी से चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि सुंदरपुर के इलाके में अक्सर चोरी की घटनाएं होती रहती हैं. ये इलाका सुनसान रहता है. इसलिए चोर इस इलाके के बंद घरों को निशाना बनाते हैं. पिछले साल भी छठ के मौके पर चोरों ने इस इलाके के कई बंद घरों को निशाना बनाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details